मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में पुलिमास को मिली बड़ी कामयाबी, हत्या के दर्ज मामले में वांछित चल रहे आरोपी को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में मंगलवार रात थाना बुढ़ाना पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक अभियुक्त गिरफ्तार हुआ है. दरअसल घटना बुढाना कोतवाली क्षेत्र के खतौली तिराहे की है जहां पुलिस ने आज शाम संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी । इसी दौरान एक संदिग्ध बुलेट मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को जब रुकने का इशारा किया तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस की जवाबी फायरिंग में हरियाणा का एक शातिर बदमाश अजय को पुलिस की गोली से घायल हो गया यह बदमाश सहारनपुर जिले के बड़गाव थाने से हत्या के दर्ज मामले में वांछित चल रहा था और बदमाश का साथी मौके से फरार होने में कामियाब हो गया ।जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घंटो तक जंगल में कॉम्बिंग अभियान भी चलाया लेकिन कोई कामयाबी पुलिस के हाथों नहीं लगी। पुलिस ने जहां घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया पुलिस को मौके से 1 तंमचा, 2 जिंदा कारतूस, 1 खोखा कारतूस और एक बुलेट बाइक बरामद हुई है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper