लाइफस्टाइल

ये धुंआ है मच्छरों का काल, एक बार में करे गायब, दोबारा न आएंगे लौटकर

घर में मच्छरों का होना आम बात है, पर इन मच्छरों से घर के सारे सदस्य कितने परेशान होते है ये हम सब जानते हैं. तो आइये जानते है इन मच्छरों से बचने के उपाए. कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे हैं जिनसे हम आसानी से मच्छरों को खुद से दूर रख सकते हैं. निम्बू का प्रयोग भी इसी घरेलू उपाय का एक उदहारण है.

इसके लिए आपको एक निम्बू और नारियल की जरुरत पड़ेगी. एक निम्बू के रस और नारियल के तेल को बराबर मात्रा में मिक्स करें और इसे अपने शरीर पर लगा लें. इसका असर लगातार 8 घंटे तक रहेगा और मच्छर आपके आसपास भी नहीं भटकेंगे. आमतौर पर हम कमरे में कॉइल का प्रयोग करते हैं. जो हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक है. तो कमरे में कॉइल की जगह कपूर जलाएं और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें. इस उपाय को करने से कमरे से सारे मच्छर भाग जायेंगे

इसके अलावा बराबर मात्रा में निम्बू के रस और नीलगिरी तेल का एक मिश्रण तैयार कर लें. अब इसे शरीर पर लगायें इसकी महक से मच्छर आपके पास भी नही आयेंगे. तुलसी के पौधे का प्रयोग करके भी आप मच्छरों से बचाव कर सकते हैं. तुलसी के पौधे को घर के खिड़की या दरवाजे के पास लगाने से मच्छर भाग जाते हैं. तुलसी मच्छरों को घर में घुसने से रोटी है. तुलसी के अलावा निम्बू और गेंदे के पौधे का इस्तेमाल भी किया जा सकता है. लहसुन की महक से भी मच्छरों को भगाया जा सकता है. इसके लिए आपको लहसुन को पीसकर,उसे पानी में उबालकर कमरे में छिड़कना होगा. इससे कमरे से मच्छर भाग जायेंगे.

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------