योगी सरकार ने आगरा मेट्रो के जामा मस्जिद का बदला नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा ये स्टेशन

Agra Metro: यूपी की योगी सरकार ने आगरा मेट्रो के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदल दिया गया है। अब इसे मनकामेश्वर मंदिर मेट्रो स्टेशन के नाम से जाना जाएगा। हालांकि सीएम योगी ने पहले ही जुलाई 2023 में स्टेशन के नाम को लेकर साफ कर दिया था कि इसे जामा मस्जिद नहीं बल्कि मनकामेश्वर मेट्रो स्टेशन होगा। दरअसल जुलाई 2023 में सीएम आगरा पहुंचे थे जहां उन्होंने मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल का शुभारंभ किया था।

आगरा मेट्रो रेल परियोजना के अंतर्गत 29.4 किलोमीटर लंबाई के दो कॉरिडोर हैं। पहला कॉरिडोर 13.7 किलोमीटर लंबा है। जो ताज ईस्ट गेट से सिकंदरा तक जाता है। वहीं दूसरा कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार तक 15.7 किलोमीटर लंबा है। UPMRC प्रायोरिटी कॉरिडोर में 6 किलोमीटर के बीच फरवरी-2024 तक मेट्रो संचालित करने की कवायद कर रही रही है। मेट्रो डीपीआर के तहत प्रायोरिटी कॉरिडोर में आगरा ईस्ट गेट, बसई, फतेहाबाद रोड एलिवेटेड हैं। वहीं, आगरा फोर्ट, जामा मस्जिद (मनकामेश्वर) और ताजमहल भूमिगत हैं।

सीएम योगी जुलाई 2023 में मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल का शुभारंभ करने आगरा पहुंचे थे। यहां उन्होंने अपने भाषण में ताजमहल पूर्वी गेट से मनकामेश्वर मंदिर तक मेट्रो चलाने की बात थी। उस समय इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper