राम मंदिर में 25 दिसंबर से शुरू होगा सुरक्षा उपकरणों का इंस्टालेशन
डा विशाखा श्रीवास्तव
अयोध्या। राम मंदिर के भूतल का निर्माण अब अंतिम चरण में चल रहा है। जिसमें फर्श का थोड़ा बहुत काम बचा है ,जिसे दिसंबर के आखिरी हफ्ते तक पूरा करने की डेड लाइन रखी गई है।यह जानकारी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी डा अनिल मिश्र ने दी है ।उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर से भव्य मंदिर व यात्री सुविधा केंद्र में सुरक्षा उपकरणों का इंस्टॉलेशन का काम शुरू हो जाएगा ।जो दिसंबर के अंत तक पूरा कर इसकी टेस्टिंग टेस्टिंग का काम हो जाएगा।उन्होंने बताया बिजली का काम मंदिर के आंतरिक हिस्से में और बाह्य हिस्से में चल रहा है ।इसको भी पूरा करने की डेड लाइन दिसंबर31 तक दी गई है ।
डा मिश्र ने बताया कि रामलला की तीनों प्रतिमाएं बनकर तैयार हैं। जिममें से गर्भगृह में स्थापित होने वाली प्रतिमा को 6 जनवरी तक चयनित कर लिया जाएगा ।अन्य दो प्रतिमाओं को भी अन्य मंदिरों में स्थापित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यात्री सुविधा केंद्र का भी निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है ।मंदिर परिसर में आधुनिक टॉयलेट का भी निर्माण किया गया है। यात्री सुविधा केंद्र में यात्रियों के छोटे सामान को रखने के लिए लॉकर भी लगाए गए हैं।यहां रामलला दर्शन के बाद लौटते समय लोग अल्प काल का विश्राम भी कर सकते हैं ।
संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक-
मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम और उसके बाद लगातार 45 दिन तक चलने वाले श्रद्धालुओं के दर्शन कार्यक्रम की व्यवस्था को लेकर यहां मंदिर ट्रस्ट
गेस्ट हाउस कार्यालय में दो दिनों तक आरएसएस के
वरिष्ठ पदाधिकारिओं व मंदिर ट्रस्ट
के पदाधिकारियों की बैठक चली।जिसमें25000 रोजाना आने वाले लोगों के लिए रहने खाने और ठहरने की व्यवस्था के लिए आमजन को कारसेवा आंदोलन कि तरह जोड़ने पर मंथन किया गया। संघ का मानना है कि राम लला दर्शन बड़ा कार्यक्रम है।इसके सफल आयोजन में आमजन का जुडाव जरूरी है । कार्यकर्ता घर-घर संपर्क भी कर रहे हैं। अब 1 जनवरी से 15 जनवरी के बीच राम लला दर्शन के लिए, घर-घर
अक्षत के निमंत्रण दिए जाएंगे । बैठक में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी भैया जी जोशी
, विनायक देशमुख सह सरसंघ कार्यवाह डॉ कृष्ण गोपाल शामिल रहे।