राष्ट्रपति पद की रेस में ट्रंप से काफी पीछे निक्की हेली, इस दिन हो जाएगा किस्मत का फैसला

वॉशिंगटन। रिपब्लिकन पार्टी की तरफ से राष्ट्रपति पद (president nomination) की दावेदारी की रेस में भारतीय मूल की निक्की हेली (Nikki haley) पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) से बुरी तरह पिछड़ रही हैं। 5 मार्च यानी आज रिपब्लिकन प्राइमरी का सुपर ट्यूसडे का दिन है और आज एक साथ कई राज्यों में प्राइमरी चुनाव होने हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि आज निक्की हेली की किस्मत का फैसला हो जाएगा कि वे आगे भी ट्रंप को चुनौती पेश कर पाएंगी या फिर उनका सफर यहीं पर खत्म हो जाएगा। सुपर ट्यूसडे को देखते हुए ट्रंप और हेली जमकर प्रचार में जुटे हैं और रिपब्लिकन समर्थकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं।

सुपर ट्यूसडे को इन राज्यों में होगा प्राइमरी चुनाव
अमेरिका के राष्ट्रीय चुनाव पर नजर रखने वाली वेबसाइट रियल क्लियर पॉलिटिक्स का दावा है कि ट्रंप, हेली से 60 फीसदी पॉइंट से निक्की हेली से आगे हैं। कोई भी निक्की हेली को लेकर ज्यादा उम्मीद नहीं जता रहा है। कई कानूनी लड़ाइयों और आरोपों के बावजूद डोनाल्ड ट्रंप की लोकप्रियता रिपब्लिकन समर्थकों में सबसे ज्यादा है और ट्रंप की रैली में हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं। सुपर ट्यूसडे को अमेरिका के जिन राज्यों में प्राइमरी चुनाव होने हैं, उनमें कैलिफोर्निया, टेक्सास, नॉर्थ कैरोलाइना, टेनेसी, अलबामा, वर्जीनिया, ओकलाहामा, अरकंसास, मैसाच्युसेट्स, उटा, मिनेसोटा, कोलोराडो, मेन और वेर्मोन्ट शामिल हैं।

राष्ट्रपति पद की दावेदारी जीतने के लिए उम्मीदवार को 1215 डेलिगेट्स का समर्थन जरूरी है। अभी तक ट्रंप को 244 डेलिगेट्स का समर्थन मिल चुका है और निक्की हेली को सिर्फ 43 डेलिगेट्स का ही समर्थन मिला है। फ्लोरिडा के पूर्व गवर्नर को नौ डेलिगेट्स और विवेक रामास्वामी को तीन डेलिगेट्स का समर्थन मिला था, लेकिन ये दोनों ही नेता राष्ट्रपति पद की दावेदारी से बाहर हो चुके हैं और ट्रंप को समर्थन का एलान कर चुके हैं। निक्की हेली ने सोमवार को कोलंबिया के प्राइमरी में ट्रंप को हरा दिया। अमेरिका के इतिहास में पहली बार है, जब किसी रिपब्लिकन महिला उम्मीदवार ने किसी प्राइमरी चुनाव में जीत दर्ज की है। साथ ही निक्की हेली भारतीय मूल की पहली उम्मीदवार हैं, जो किसी राज्य के प्राइमरी चुनाव में जीती हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper