रूहेलखंड विश्वविद्यालय के विभिन्न कोर्सों की प्रवेश तिथि विस्तारित

बरेली , 26 जुलाई। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय, बरेली कैम्पस में संचालित पाठ्यक्रम MCA. Integrated M.Tech. + Ph.D. ( Dual Degree Course) बी. फार्म. (लेटरल एंट्री) व बी.टेक. (लेटरल एंट्री) के कोर्स में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन तिथि विस्तारित की गयीं हैं। यह जानकारी इंजीनियरिंग विभाग के डीन ने पत्रकारों को दी इच्छुक अर्ह अभ्यर्थी जिन्होनें CUET परीक्षा उत्तीर्ण की है MCA, B.Tech. (Lateral Entry), B.Pharm. (Lateral Entry ) कोर्स में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं तथा अभ्यर्थी जिन्होंने B.Tech. परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है और वे आगे M.Tech. Ph.D. (Computer Science & Information Technology, Electronics and Communication Engineering, Electronics and Instrumentation Engineering, Thermal Engineering, Industrial & Production Design) में अध्ययन करना चाहते हैं, रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। MCA व M.Tech. + Ph.D. हेतु तिथि 05.08.2023 तक विस्तारित की जाती है, व बी. फार्म. (लेटरल एंट्री) व बी.टेक. (लेटरल एंट्री) में प्रवेश हेतु तिथि 31.07.2023 तक विस्तारित की जाती है। रजिस्ट्रेशन Admission.mjpruiums.in लिंक से कराया जा सकता है।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper