रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय द्वारा नशा मुक्ति एवं स्व व्यक्तित्व विकास हेतु जन जागरण कार्यक्रम
बरेली ,17 मार्च । रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय की ओर से चल रहे एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन शनिवार को ग्राम डोहरा में नशा मुक्ति एवं स्व व्यक्तित्व पर जन जागरण कार्यक्रम एवं रैली का आयोजन किया गया ।प्रथम सत्र में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों के रूप में अर्थशास्त्र विभाग के प्रो आशुतोष प्रिय ,डॉ अजीत सिंह तथा फार्मेसी के प्रो अमित वर्मा ,शिक्षा विभाग के प्रो क्षमा पांडे, डॉक्टर रामबाबू सिंह ,डॉ रश्मि रंजन को आमंत्रित किया गया। प्रो आशुतोष प्रिय ने स्वयंसेवकों को सेवा के लिए समर्पण हेतु प्रेरित किया। और व्यक्तित्व के विकास हेतु मार्गदर्शन किया ।इसी दौरान एक भाषण प्रतियोगिता हुई जिसमें प्रथम स्थान प्रतिमा, द्वितीय रजत गौतम एवं तृतीय स्थान श्रुति द्विवेदी ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में अभिषेक कुमार ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई ।समीक्षा एवम कृष्णा मिश्रा ने मंच संचालन किया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ पवन सिंह ने सबका धन्यवाद ज्ञापित किया एवं छात्रों को नशे से दूर रहने का संदेश दिया। ध्रुव ,रजत,सोनी, आदर्श ,अर्जुन, अनुराधा,श्रुति एवम सतेन्द्र (व्यवस्थापक)आदि उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट