रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में यूजीसी द्वारा एन.ई.पी.सारथी कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों हेतु ऑनलाइन अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन

बरेली , 07 अक्टूबर। रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में यूजीसी द्वारा एन. ई. पी. सारथी कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों के लिए कल ऑनलाइन अभिविन्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे प्रो.जगदीश कुमार यू.जी.सी अध्यक्ष द्वारा सभी शैक्षिक संस्थानों से चयनित एन.ई. पी.सारथियों को उदबोधित किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा तीन विद्यार्थियों शिवेंद्र कुमार, तनिष्का झा और सार्थक अग्रवाल को इस हेतु नामित किया गया था। अपने संबोधन में यू. जी. सी. अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रचार और प्रसार हेतु अभिप्रेरित किया गया। उन्होंने एक्सपीरिएंशल लर्निंग, मल्टीडिसिप्लिनरी एप्रोच, मल्टीविजिनरी नॉलेज, एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट, पियर लर्निंग, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा व्यवस्था, नेशनल डिजिटल यूनिवर्सिटीज, स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम्स, स्टार्टअप्स, स्वयंम पोर्टल, ऑनलाइन एजुकेशन के साथ साथ हैंड्स ऑन एक्सपीरियंस के लिए इंटर्नशिप आदि महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। तकनीकी शिक्षा के माध्यम से व्यवसायिक शिक्षा के द्वारा कौशल विकसित करने पर जोर दिया। साथ ही साथ एन.ई.पी. सारथियों की भूमिका शिक्षकों से अकादमिक चर्चा करना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू करने हेतु सकारात्मक माहौल बनाना और इसके सही तथ्यों से विद्यार्थियों को अवगत कराना और मेंटोरशिप विकसित करना बताया। ग्रामीण क्षेत्रों के योग्य विद्यार्थियो का शैक्षिक विकास करना, डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना, विद्यार्थियों में विश्लेषणात्मक , समस्या समाधान और नेतृत्व क्षमताएं विकसित करना ताकि वे ज्ञानवान और क्षमतावान बन सके। चर्चा के पश्चात प्रश्नोत्तर सत्र चलाया गया। चयनित सारथियों के प्रशिक्षण हेतु आगामी 26 अक्टूबर को क्षेत्रीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होगा जिसमे महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय से चयनित सारथी प्रतिभाग करेंगे।
ऑनलाइन मीटिंग में प्रो. के. पी.सिंह,कुलपति, प्रो. पी . बी.सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण , डॉ. ज्योति पांडेय, डॉ.राकेश मौर्य, डॉ.प्रतिभा, डॉ.अमित, डॉ. प्रमेंद्र , शिवेंद्र कुमार, तनिषा झा , सार्थक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper