रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र पर ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग कैंप का शुभारम्भ

बरेली ,31अक्टूबर। महात्मा ज्योतिबा फूले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय में स्थित स्वास्थ्य केंद्र में कल कुलपति प्रो केपी सिंह के संरक्षण में एक सप्ताह तक चलने वाले ब्लड प्रेशर मॉनिटरिंग कैंप की शुरुआत की गईl

आयोजित कैंप में कुल 40 लोगों ने अपना बीपी चेक करवाया एवं उक्त संदर्भ में सलाह प्राप्त की। कैंप में एक्सपर्ट डॉक्टरों – डॉक्टर एस के गर्ग, एक सीएमओ और पूर्व सीएमओ और पूर्व एडी हेल्थ बरेली द्वारा व्यक्तियों की बीपी मॉनिटरिंग की गई व उससे संबंधित सलाह प्रदान की गई । कुलपति जी का मानना है कि जब तक व्यक्ति स्वस्थ नहीं होगा तो वह अपने दैनिक कार्य नहीं कर पाएगा इसी सोच को ध्यान में रखते हुए ब्लड प्रेशर जो की एक साइलेंट किलर है, डॉ अमित कुमार वर्मा एडमिनिस्ट्रेटर हेल्थ सेंटर द्वारा शिविर का आयोजन किया गया, यह विश्वविद्यालय के शिक्षकों अधिकारियों कर्मचारियों छात्रावास छात्राओं के स्वास्थ्य लाभ को प्रदान करने के लिए है।शिविर में उपस्थित स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत डॉक्टर प्रियव्रत गंगवार एवं रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट दीपक वर्मा एक्स-रे टेक्नीशियन उपेंद्र त्रिवेदी सहयोगी नीरज पाल एवं फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों द्वारा शिविर का संचालन किया गया । शिविर में मीडिया का कवरेज श्री तपन वर्मा द्वारा किया गया। यह शिविर दिनांक 30 10 2023 से 4/11/2022 तक चलेगा।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper