रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के 49वें स्थापना दिवस पर आयोजित खेल प्रतियोगिताओं का समापन
बरेली , 15 फरवरी। महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखण्ड विश्वविद्यालय के 49 वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिनांक 11 से 14 फरवरी तक चलने वाली खेल प्रतियोगिताओं के समापन के दिन विश्वविद्यालय परिसर के छात्र/छात्राओं की प्रतियोगिता कराई गई, जिसमे कबड्डी, बाॅलीवाल दौड़, टेवल टेनिस, शूटिंग एवं बैडमिन्टन प्रतियोगितायें कराई गयीं । प्रतियोगिताओं में परिसर के लगभग 300 छात्र/छात्रा खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। विजेता खिलाड़ियों को स्वर्ण,रजत एवं ब्राॅन्ज मैडल प्रदान किया गये। प्रतियोगिता के संचालन में क्रीडा सचिव प्रो० आलोंक श्रीवास्तव सह आयोजन सचिव डा0 नीरज कुमार, प्रो० ए० के० सिंह, प्रो०जे०एकर मौर्या, प्रो0 ए0के0 सिंह,डा0 अजीत कुमार, श्री धर्मेन्द्र शर्मा श्री आर्दश गंगवार, श्री मृदुल बत्रा, श्री रामप्रीत द्वारा किया गया। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट