उत्तर प्रदेश

विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन सम्पन्न


रायबरेली, 27 अक्टूबर 2023
उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन व प्रभारी सचिव शिल्पी रानी के मार्गदर्शन में तहसील- सदर के अंतर्गत ग्राम जहांपुर कोडर पंचायत भवन, ग्राम सभा राजापुर विकासखंड राही में व तहसील-ऊंचाहार ब्लॉक के हटवा ग्राम पंचायत में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
विधिक साक्षरता शिविर के माध्यम से राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर उपस्थित लोगों को सामान्य विधिक जानकारी, स्थायी लोक अदालत के कार्य, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 09 दिसम्बर व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। उक्त जागरूकता शिविर में खंड विकास अधिकारी गौरी ठाकुर, ग्राम प्रधान देवकली, ग्राम विकास अधिकारी नंदनी सिंह, ग्राम प्रधान सुनीता, भूमि संरक्षण अधिकारी राकेश बहादुर, ग्राम विकास अधिकारी सर्वेश मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरुण कुमार यादव, पराविधिक स्वयं सेवक खुशबू भारती, पवन कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, रत्ना बाजपेयी, सोनू व राजकमल उपस्थित रहे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------