विधि विभाग ,एम जे पी रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली में विधि शोध छात्रा चित्रा सिंह की पी-एचडी मौखिकी परीक्षा सम्पन्न

बरेली , 22फरवरी । विधि विभाग , एम जे पी रुहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली के सेमिनार हाल में कल विधि शोध छात्रा चित्रा सिंह का शोध वायवा प्रस्तुतिकरण हुआ जिसमें बाहय परीक्षक के रूप में प्रो.के•के मित्तल चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ उपस्थित थे। शोधार्थी चित्रा सिंह ने ” इंटर स्टेट एडॉप्शन: ए कांप्रेटिव स्टडी विथ स्पेशल रिफ्रेंस टू यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका, कनाडा एण्ड इंडिया ” शीर्षक पर दिया । दत्तक ग्रहण पर समान विधि बनाए जाने का सुझाव दिया गया वह बच्चों के दत्तक ग्रहण से संबंधित विधि से सम्बन्धित विधि की लेकर जागरूकता और एलजीबीटी के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए गया मौखिक की परीक्षा में रिसर्च स्कॉलर द्वारा महत्वपूर्ण कुछ अन्य सुझाव भी दिए गए शोध छात्रा द्वारा शोध प्रोफेसर हरवंश दीक्षित के निर्देशन में अपना शोधपूरा किया, इस अवसर पर विधि विभागाध्यक्ष डॉ अमित सिंह , प्रोफेसर हरवंश दीक्षित अन्य शिक्षक डॉ कामिनी विश्वकर्मा, डा शहनाज अख्तर, डा लक्ष्यलता,” नईमुद्दीन, अमित कुमार सिंह, प्रियदर्शिनी ,निधि शंकर, रविकर यादव ,प्रीति वर्मा ,राष्ट्रवर्धन, श्रद्धा एलएलएम के विधार्थी , शोधार्थी वा अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper