विश्व हारपरटेंशन दिवस पर एसआरएमएस मेडिकल कालेज में लगा निशुल्क जांच कैंप
बरेली,18 मई।वर्ल्ड हारपरटेंशन डे पर कल एसआरएमएस मेडिकल कालेज में निशुल्क जांच कैंप लगाया गया। कैंप में करीब 250 लोगों की जांच की गई। जांच करवाने वालों में 60 फीसद से ज्यादा लोगो ने पहली बार ब्लड प्रेशर की जांच करवाई। इनमें हाइपरटेंशन के 30 और डायबिटीज के 15 नए मरीज मिले। कैंप में मरीजों और तीमारदारों को हाइपरटेंशन से बचाव की जानकारी दी गई।
एसआरएमएस मेडिकल कालेज में वर्ल्ड हारपरटेंशन डे पर जनरल मेडिसिन विभाग की ओर से स्वास्थ्य कैंप में बीपी, थायराइड, लिपिड प्रोफाइल, एचबीएनसी, ब्लड शुगर, यूरिक एसिड, हीमोग्लोबिन, पेरीफेरल न्यूरोपैथी और बीएमडी की जांच की गई। कैंप में जनरल मेडिसन विभाग की अध्यक्ष डा.स्मिता गुप्ता ने मरीजों और तीमारदारों को हाइपरटेंशन की वजह, इससे बचने के उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निष्क्रिय जीवन शैली, तनाव, मोटापा और खानपान में बढ़ते जंक फूड की वजह से लोगों में हाइपरटेंशन तेजी से बढ़ रहा है। समय पर इसका इलाज न हो तो आंखों की रोशनी जाने के साथ ही किडनी फेल्योर, पैरालिसिस और हार्ट अटैक की आशंका भी बढ़ जाती है। मोबाइल और इंटरनेट के बढ़ते चलन से सोने का समय बढ़ता जा रहा है। मोबाइल की नीली रौशनी नींद आने में बाधा बनती है इस वजह से सोने का समय कम होता जा रहा है। जबकि 6 से 8 घंटे की नींद आवश्यक है। ऐसा न होने पर दिन भर थकावट रहती है और तनाव बना रहता है जो हाइपरटेंशन के साथ हार्ट अटैक का भी बड़ा कारण है। ऐसे में हाइपरटेंशन से बचाव बेहद जरूरी है। इसके लिए पर्याप्त नींद के साथ सक्रिय जीवन शैली अपनाएं साथ ही खाने में जंक फूड के बजाय संतुलित और पौष्टिक भोजन को स्थान दें। प्रतिदिन एक्सरसाइज के लिए पौन घंटे का समय निकालें। इससे स्ट्रेस भी कम होता है। डा.स्मिता ने कहा कि इसके साथ एक और बात जरूरी है वह है खाने में नमक का इस्तेमाल कम करना। खाने में ऊपर से तो नमक लेना पूरी तरह से बंद ही कर दें। हाइपरटेंशन से बचाव के लिए तंबाकू और शराब से दूरी के साथ वजन को भी नियंत्रण में रखें। कैंप में डा.दीपक दास ने ब्लड प्रेशर की नियमित जांच की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने ब्लड प्रेशर के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कहा कि 40 वर्ष की उम्र के बाद ब्लड प्रेशर की मानीटरिंग जरूरी है। समय समय पर स्वास्थ्य केंद्र में इसकी जांच करवाने के साथ ही घर पर भी इसकी जांच करते रहें। आप स्वस्थ रहेंगे। कैंप डा.एमपी रावल, डा.आरके टंडन, डा.श्रुति शर्मा, डा.एमके मेहरोत्रा मौजूद रहे। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट