शेयर बाजार में गिरावट जारी, सेंसेक्स 935 अंक टूटा, निफ्टी 16000 के नीचे

नई दिल्ली: शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला थामने का नाम नहीं ले रहा। लगातार चौथे सत्र में भी शेयर बाजार टूटा है। गुरुवार को शेयर बाजार कमजोरी के साथ खुला। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 480 अंकों के भारी नुकसान के साथ 53608 के स्तर पर खुला तो वहीं, निफ्टी ने भी कारोबार की शुरुआत लाल निशान के साथ की।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 935 अंकों के भारी नुकसान के साथ 53,152 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी 309 अंक लुढ़क कर 15,857 पर था।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper