उत्तर प्रदेश

श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा सीजन

बरेली ,09 फरवरी। एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और 22 यार्ड्स पीलीभीत के बीच हुए मैच के साथ ही श्रीराम मूर्ति मैमोरियल टी- 20 प्राइज मनी क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे सीजन का शुक्रवार को शानदार आगाज हुआ। यह मैच एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी ने 22 यार्ड्स को छह विकेट से हरा कर जीता। दूसरा मैच साईं क्रिकेट एकेडमी और स्क्रीमिंग ईगल्स बरेली के बीच हुआ। जिसमें साईं एकेडमी ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 283 रन बनाए। जिसके जवाब में स्क्रीमिंग ईगल्स 14 ओवर में 68 रनों पर बिखर गई। साईं एकेडमी ने यह मैच 215 रनों के अंतर से जीत लिया। 43 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 54 रन बनाने वाले तुषार गंगवार और साईं एकेडमी के लिए 35 गेंदों पर 13 चौकों, सात छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाने वाले आकिब को मैन आफ द मैच चुना गया। लेकिन आकिब ने अपनी मैन आफ द मैच की ट्राफी 6 विकेट लेने वाले काजिम के नाम कर दी।

एसआरएमएस इंजीनियरिंग कॉलेज स्थित क्रिकेट स्टेडियम में सुबह नौ बजे एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी और 22 यार्ड्स पीलीभीत की टीमें उतरीं। कालेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर (डा.) प्रभाकर गुप्ता ने खिलाड़ियों का परिचय लिया और टास किया। एसआरएमएस क्रिकेट एकेडमी के कप्तान अभिनव शर्मा ने टॉस जीता और फील्डिंग का फैसला किया। पहला ओवर फेंकने आए राहुल कुमार ने खुद पर अपने कप्तान का भरोसा और पहले फील्डिंग करने का फैसला सही साबित किया। जिनकी तीसरी गेंद पर 22 यार्ड्स के सईद नातिक अली बिना खाता खोले तुषार गंगवार को कैच दे बैठे। 22 यार्ड्स का दूसरा विकेट छठे ओवर में कप्तान रिजवान (8 रन, 17 गेंद, एक फोर) का गिरा। एसआरएमएस एकेडमी के कप्तान अभिनव शर्मा की गेंद रिजवान को फिर से तुषार गंगवार ने कैच लेकर मैदान से बाहर भेजा। दो विकेट के बाद 22 यार्ड्स के खिलाड़ियों ने तेजी से खेलना शुरू किया। लेकिन लगातार गिरते विकेटों के बीच पूरी टीम 20 ओवर में 123 रन बना कर वापस लौटी। 22 यार्ड्स की ओर से अभिजीत गंगवार (23 रन, 23 गेंद, तीन चौके), अनुभव (23 रन, 22 गेंद, चार चौके), अभय प्रजापति (24 रन, 22 गेंद, 2 चौके, एक छक्का) ने अपनी टीम के स्कोर में महत्वपूर्ण योगदान किया। एसआरएमएस की ओर राहुल कुमार ने दो विकेट लिए, जबकि अभिनव शर्मा, इमरान, दक्ष चंदेल और राहुल ने एक एक विकेट आपस में बांटा। 22 यार्ड के मुनीश वर्मा रन आउट हुए।
जीतने के लिए लक्ष्य 124 रन का पीछा करने उतरी एसआरएमएस एकेडमी के सलामी बल्लेबाज जैनुल अंसारी और तुषार गंगवार ने संभल कर खेलना शुरू किया। दोनों ने कमजोर गेंदों को निशाना बनाया। सातवें ओवर में जैनुल के रूप में टीम ने 52 रन पर अपना विकेट खोया। उन्हें 22 यार्ड्स के अभिजित ने 24 रन पर एलबीडब्ल्यू किया। जैनुल ने 24 रन इतनी ही गेंदों का सामना करते हुए बनाए। इसमें उन्होंने चार चौके और एक शानदार छक्का लगाया। जैनुल के आउट होने के बाद तुषार ने तेजी से खेलना शुरू किया और कुशाग्र के साथ मिल कर तेजी से रन बटोरने शुरू किए। जफर की गेंद को बाउंड्री दिखाने के चक्कर में तुषार (54 रन, 43 गेंद, 8 चौके) अभिजित के हाथ कैच आउट हुए। लेकिन तब तक 15 ओवर में टीम का स्कोर 110 रन हो चुका था। अगले ओवर में कुशाग्र (19 रन, 24 गेंद, 1 चौका) भी मुनीष की गेंद पर अभिजित के हाथ कैच आउट हुए। अब टीम को जीत दिलाने की जिम्मेदारी विजय संत और अरुण पर थी। 17वें ओवर में विजय ने चौका मार कर अपनी टीम को 18 गेंद शेष रहते जीत दिला दी। विजय ने 6 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्के और एक चौके की मदद से 15 रन बनाए। एसआरएमएस एकेडमी के लिए 43 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से महत्वपूर्ण 54 रन बनाने वाले तुषार गंगवार को मैन आफ द मैच चुना गया।

दूसरे मैच साईं क्रिकेट एकेडमी और स्क्रीमिंग ईगल्स बरेली के हुआ। जिसमें ईगल्स ने भी टॉस जीत कर फील्डिंग का फैसला किया। लेकिन ईगल्स के कप्तान अंश गुप्ता के फैसले को साईं एकेडमी के बल्लेबाजों ने गलत साबित किया और सलामी बल्लेबाज फिरोज खान और आयुष तंवर ने तेजी से खेलते हुए सातवें ओवर में ही अपनी टीम के स्कोर को सैकड़े से पार कर दिया। सात ओवर में साईं अकेडमी ने बिना कोई विकेट खोकर 104 रन बना लिए। लेकिन अगले ही ओवर में ईगल्स के गेंदबाज उमंग ने फिरोज खान (47 रन, 30 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी का अंत किया। फिरोज के आउट होने के बाद भी आयुष ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी जारी रखी और दस ओवर में टीम का स्कोर एक विकेट पर 144 पहुंचा दिया। 12वें ओवर में अमन 9 रन के निजी स्कोर पर रन आउट हुए तो निखिल रन आउट। तुषार के साथ दूसरा छोर आकिब ने संभाला और दोनों ने क्रिकेट बॉल को फुटबॉल बना कर मैदान के हर कोने में पहुंचाया। जिसकी वजह से 15 ओवर में साईं एकेडमी का स्कोर 190 रन पहुंच गया। 16वें ओवर में दोनों ने अपनी टीम के लिए 25 रन जोड़े जिससे स्कोर 215 पहुंच गया। 17वें ओवर में 23 रन इजाफे के साथ टीम का स्कोर 238 रन पहुंच गया। तेजी से रन बनाते आयुष को 19वें ओवर में जसकिरत नंदा ने रोहित के हाथ कैच करवा कर आउट किया। आयुष ने (91 रन, 41 गेंद, 17 चौके, 1 छक्के) की शानदार पारी खेली। आकिब 35 गेंदों पर 13 चौकों और सात छक्कों की मदद से 102 रन बना कर नाबाद रहे और साईं एकेडमी ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 283 का बड़ा स्कोर बनाया। साईं एकेडमी के स्कोर में स्क्रीमिंग ईगल्स के 29 एक्स्ट्रा रनों का भी काफी योगदान रहा। साईं एकेडमी के गेंदबाज उमंग और जसकीरत नंदा ने 2-2 विकेट हासिल किए। मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्क्रीमिंग ईगल्स के सलामी बल्लेबाजों रोहित और ग्रंथ अरोड़ा ने संभल कर खेलना शुरू किया, लेकिन आठवें ओवर में भानु पारस की गेंद पर ग्रंथ अरोड़ा चकमा खा गए और एलबीडब्ल्यू होकर पैवेलियन लौट गए। अगले ही ओवर में काजम गाजी ने स्र्कीमिंग ईगल्स को दो झटके दिए। उन्होंने रोहित को शुभम के हाथ कैच करवा और राहिल खान को एलबीडब्ल्यू कर वापस भेजा। 11वें ओवर में काजिम ने फिर अपनी आग उगलती गेंदों का कहर बरपाया। उन्होंने उमंग को अमन के हाथ कैच करवाया तो जसकीरत को लकी के हाथ। 12वें ओवर में भानु पारस ने रोहित को बोल्ड कर पैवेलियन की राह दिखाई। अपने चौथे और अंतिम ओवर में काजिम ने फिर अंश और चिराग को क्लीन बोल्ड कर अपना निशाना बनाया। काजिम ने चार ओवर में मात्र सात रन खर्च कर छह विकेट हासिल किए। भानु पारस ने अपने अंतिम ओवर में पारस और प्रवल सिंह का विकेट लेकर स्क्रीमिंग ईगल्स की पारी को 68 रन पर समेट दिया। भानु पारस ने चार ओवर में 18 रन देकर चार विकेट हासिल किए। साईं एकेडमी के लिए 35 गेंदों पर 13 चौकों, सात छक्कों की मदद से नाबाद 102 रन बनाने वाले आकिब को मैन आफ द मैच चुना गया। लेकिन आकिब ने अपनी मैन आफ द मैच की ट्राफी सात रन देकर 6 विकेट लेने वाले काजिम को सुपुर्द की।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------