स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित हुआ विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर


उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा माननीय अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/जनपद न्यायाधीश, रायबरेली श्री तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में दिनांक 02.10.2023 से दिनांक 08.10.2023 तक मनाये जाने वाले स्वच्छता जागरुकता पखवाड़ा के अन्तर्गत विधिक सेवा गतिविधियों को जन-जन तक पहुँचाने हेतु वृहद स्तर पर विधिक साक्षरता एवं जागरुकता शिविर का आयोजन किया जाना है।
स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत जन-जन तक विधिक सेवा गतिविधियों को पहुँचाने हेतु आज दिनांक 07.10.2023 को विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन तहसील सदर के अन्तर्गत इन्दिरा गाँधी महिला महाविद्यालय में रैली निकाल कर जन-सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया गया। उक्त अवसर शिविर का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उमाशंकर कहार अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली के द्वारा की गयी। शिविर में उपस्थित छात्राओं को सचिव महोदय द्वारा स्वच्छता पर विस्तृत जानकारी दी गई कार्यक्रम को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुषमा देवी, श्रीमती डॉक्टर प्रीति तिवारी के द्वारा स्वच्छता के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गयी उक्त कार्यक्रम में डॉ पुष्पेंद्र सिंह, डॉक्टर उत्तम शुक्ला, श्रीमती शिखा मौर्य, डॉक्टर रिचा सिंह, श्रीमती प्रियंका, श्रीमती गौसिया नायाब, डॉ सारिका सिंह, डॉक्टर सलोनी, पराविधिक स्वयंसेवक अमिता गुप्ता, पवन कुमार श्रीवास्तव, खुशबू भारती, पूनम सिंह, राहुल, मनोज कुमार प्रजापति व राजकमल उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त तहसील सदर के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय प्यारेपुर विकास खण्ड हरचंदपुर, तहसील महराजगंज के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय जलालपुर बछरावाँ, तहसील सलोन के अन्तर्गत राम बहादुर स्मारक इंटर कॉलेज मोहम्मदाबाद, तहसील ऊँचाहार के अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक विद्यालय कोटिया चित्रा, तहसील लालगंज के अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय मीठापुर, प्राथमिक विद्यालय चोरहिया व माध्यमिक विद्यालय सयरापुर, तहसील डलमऊ के अन्तर्गत आर्यन दीप उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पखरौली में स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत वृहद स्तर पर रैली व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद अमेठी की तिलोई तहसील के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय रामपुर टेढ़ई ब्लाक सिंहपुर में रैली व जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में पराविधिक स्वयं सेवक अर्चना सिंह, जितेन्द्र कुमार द्विवेदी, नरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, अभिषेक भारद्वाज, प्रज्ञा वर्मा, निशा मौर्या, वेदवती, लालता प्रसाद, रज्जन कुमार, मयंक सिंह, तेजलाल, सरिता त्रिपाठी, वीरेन्द्र कुमार, रितुल वैश्य, नीरज कुमारी, अजय कुमार बाजपेयी, बृजपाल, जालिपा, रामकुमार, पूनम सिंह, खुशबू भारती, पवन कुमार श्रीवास्तव, अमिता गुप्ता, राजकमल, मनोज कुमार प्रजापति, राहुल की सक्रिय सहभागिता रही।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper