सोनभद्र के अंतिम छोर पर स्थित एन सी एल के ब्लॉक “बी” कोयला क्षेत्र में सीबीआई जबलपुर की टीम पहुंची,मुआवज़े के बदले घूस मांगने की शिकायतों की जांच करने

 


सोनभद्र, जिले के अंतिम छोर पर स्थित शक्तिनगर थाना क्षेत्र में सीबीआई की टीम के छापेमारी करने बाद जिले में हलचल मच गयी है।अचानक छापेमारी एनसीएल ब्लाॅक बी कोयला क्षेत्र के महाप्रबंधक के ऑफिस व आवास पर सीबीआई की मौजूदगी के बाद क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। छापेमारी जबलपुर की टीम द्वारा किया गया है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार दोपहर सीबीआई टीम के ब्लॉक “बी” कोयला क्षेत्र पहुंचने से क्षेत्र में कार्य कर रहे अफसर हैरान – परेशान हो गए। सूत्रों की मानें तो कार्रवाई मुहेर गांव में कोयला खनन के लिए अधिग्रहीत भूमि के मुआवजा वितरण में अनियमितता की शिकायत पर की गई है। टीम एनसीएल ब्लाॅक बी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक सैयद गोरी के कार्यालय व आवास के साथ-साथ राजस्व एवं पुनर्वास विभाग में भी जांच कर रही है। यह भी जानकारी मिली है कि जीएम कार्यालय में छोटे – बड़े अधिकारियों ने मुआवजा दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगी थी। सीबीआई पुलिस अधीक्षक जबलपुर के निर्देशन में डीएसपी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में शुक्रवार करीब दो बजे सीबीआई की आठ सदस्यीय टीम ने छापेमारी की कार्यवाही शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्लाक बी क्षेत्र विस्तार के लिए ग्राम मुहेर में भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है। मुआवजा वितरण में की गई अनियमितताओं को लेकर विस्थापितों ने सीबीआई जबलपुर को शिकायत की थी। मामले का सत्यापन कराने के बाद सीबीआई टीम ने एनसीएल ब्लाक बी के क्षेत्रीय महाप्रबंधक के कार्यालय,आवास व राजस्व विभाग में दस्तावेजों को खंगालने के साथ राजस्व विभाग के अधिकारी से पूछताछ की। देर शाम – रात तक सीबीआई की छानबीन जारी थी।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper