मिशन शक्ति 4.0 व बाल विवाह मुक्त उत्तर प्रदेश अभियान के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम एवम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत किया गया कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन


बरेली , 18 अक्टूबर। श्री रविन्द्र कुमार जिलाधिकारी बरेली के आदेशानुसार व श्रीमती मोनिका राणा जिला प्रोबेशन अधिकारी बरेली के निर्देश के क्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सोनम शर्मा महिला कल्याण अधिकारी व रिंकी सैनी शक्ति केंद्र के द्वारा जनपद बरेली के जिला महिला चिकित्सालय बरेली में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया
जिसमें शिशु बालिकाओं के अभिभावकों को बेबी हिमालया किट एवम योजना संबंधी पम्पलेट आदि भेंट स्वरूप वितरित किये गए साथ ही कन्या सुमंगला योजना की जानकारी दी गई

कार्यक्रम में पी0एन0सी0 वार्ड इंचार्ज डी0डब्ल्यू0एच0 बरेली डॉ0 ब्रिज बिहारी शर्मा सहित चिकित्सालय स्टाफ उपस्थित रहे।

साथ ही सिटी पब्लिक सेंटर सेवा समिति सुभाष नगर बरेली में बाल विवाह निषेध अधिनियम व बाल शोषण जैसे विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

कार्यक्रम में सेंटर मैनेजर श्री आशुतोष श्रीवास्तव एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहा । बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper