सोनभद्र के मुख्य चिकित्साधिकारी ने समीक्षा बैठक में किया टीबी के 9 इंडिकेटर पर विस्तार से चर्चा

सोनभद्र, भारत सरकार द्वारा लक्ष्य 2025 के तहत क्षय रोग की समूल समाप्ति हेतु सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से मिशन मोड में विभिन्न कार्यक्रम किया जा रहा है। जिसके क्रम में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा 03 नवम्बर को राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत कार्यरत सभी जनपद स्तरीय कोआर्डिनेटर्स एसटीएस, एसटीएलएस तथा टीव्हीएचवी की समीक्षा, कार्यालय जिला क्षय रोग के हाल में की गयी। समीक्षा में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा रोग के सभी 9 इंडिकेटर के बारे में विस्तार से चर्चा की गयी तथा एक-एक इंडीकेटर में कैसे सुधार किया जा सकता है इसे विस्तार से बताया गया। इस सम्बन्ध में जिन टीबी यूनिट द्वारा खराब परफारमेन्स किया जा रहा है उनको चेतावनी पत्र जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि थोड़ा प्रयास करके अपने जनपद को राज्य में पहला स्थान दिला सकते हैं और यह सभी की भागीदारी से ही सम्भव है। इस अवसर पर जिन प्राइवेट चिकित्सकों द्वारा कार्यक्रम में सहयोग नहीं किया जा रहा है उन प्राइवेट चिकित्सकों को चेतावनी पत्र जारी करने हेतु भी निर्देशित किया गया। यह भी अवगत कराया गया कि सीएसआर मद के माध्यम से क्षय रोग ग्रसितों को गोद दिलाया जायेगा।

रवीन्द्र केसरी सोनभद्र

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper