सोनभद्र योग महोत्सव में आदिवासी छात्र-छात्राओं ने योगासनों का किया हैरतंगेज प्रदर्शन,कैबिनेट मंत्री ने बताये योग के फायदे
सोनभद्र,ओबरा के क्लब न. एक में रविवार की शाम योग महोत्सव का आयोजन किया। इस दौरान क्षेत्रीय विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं के साथ ही, आदिवासी समाज के छात्र – छात्राओं, युवा-युवतियों ने योगासनों का हैरतंगेज प्रदर्शन कर सभी को अचरज में डाल दिया। इस दौरान लोगों को योग से होने वाले फायदे बता कर इसे आवश्यक बताया और कई गंभीर बीमारियों से बचे रहने के लिए योग- आसन को नियमित दिनचर्या में रखने पर जोर दिया गया। वहीं मुख्य अतिथि के रूप में पधारे प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल ने योग के अनेक फायदे गिनाते हुए योग की अति प्राचीन परंपरा को आज भी जीवंत बनाए रखने के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
संस्था धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान द्वारा ओबरा के क्लब नंबर एक में आयोजित सोनभद्र योग महोत्सव मुख्य अतिथि प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल,सांसद पकौड़ीलाल,एमएलसी विनीत सिंह आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजकों की तरफ से योगाभ्यास को दिनचर्या का आवश्यक अंग बताते हुए लोगों से इसको अपनाने हेतु आगे आने की अपील की गई। मंत्री आशीष पटेल ने महोत्सव में उपस्थित रह कर अविश्सनीय लगने वाले आसनों का सहज प्रदर्शन मंत्रमुग्ध हो कर देखा और ऐसा प्रदर्शन करने वाले बच्चों,युवा – युवतियों को पुरस्कृत कर हौसला भी बढ़ाया।उन्होंने लोगों को योग का महत्व बताते हुए, भारत की इस प्राचीन परंपरा को सहेजने और जन-जन का अंग बनाने के लिए अपना योगदान देने के लिए आगे आने की अपील की।
रवीन्द्र केसरी सोनभद्र