उत्तर प्रदेश

स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में चयनित छात्र-छात्राओं को जिला जज ने किया पुरस्कृत

बरेली ,11अक्टूबर। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार के दिशा निर्देशन में जनपद बरेली में स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम दिनांक 2 अक्टूबर 2023 से 8 अक्टूबर 2023 तक चलाया गया, जिसमें शहर के प्राथमिक, माध्यमिक और उच्चतर विद्यालयो में निबंध और चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिनमें सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग  किया।

अपर जिला जज सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री निर्दोष कुमार ने बताया कि स्वच्छता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा स्तर पर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिनमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतियोगियों को जनपद न्यायाधीश श्री विनोद कुमार द्वारा पुरस्कृत किया गया है।

अपर जिला से द्वारा बताया गया की चित्रकला प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर आर्य पुत्री कन्या इंटर कॉलेज की फरीन प्रथम स्थान पर रही, जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय भोजीपुरा के राहुल द्वितीय स्थान पर रहे, विनायक इंटरनेशनल स्कूल के युगबांक तृतीय स्थान पर रहे। इसी के साथ निबंध प्रतियोगिता में माध्यमिक स्तर पर प्रथम पुरस्कार कस्तूरबा नगर निगम कॉलेज की मिताली को दिया गया, द्वितीय पुरस्कार बरेली इंटर कॉलेज के काशी मिश्रा को और द्रोपदी कन्या इंटर कॉलेज की इलमी इशरत को तृतीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

अपर जिला जज सचिव द्वारा बताया गया कि बेसिक शिक्षा स्तर पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय जोगी ठेर विकास खंड क्यारा की रोशनी को दिया गया। इसी के साथ कंपोजिट विद्यालय जोगी ठेर विकास खंड क्यारा के आसिफा को द्वितीय पुरस्कार और कंपोजिट विद्यालय जोगी ठेर विकास खंड क्यारा की कुमकुम को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

बेसिक शिक्षा स्तर पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय जोगीठेर की सुहाना को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार से कंपोजिट विद्यालय के विनेश सम्मानित किए गए, तृतीय पुरस्कार से कंपोजिट विद्यालय के अरिस को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बरेली श्री विनोद कुमार ने अपने संबोधन में सभी छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करी और उनको अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का संचालन न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री ज्योति वर्मा द्वारा किया गया।

पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी और विद्यालय के शिक्षक गण उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------