राज्य

हिमाचल के डिप्टी CM मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी का अचानक निधन, सांस लेने में हुई थी दिक्कत

ऊना: हिमाचल प्रदेश के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री की पत्नी प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री का शुक्रवार देर रात को निधन हो गया। प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री को सांस लेने में दिक्कत हुई थी। इसके बाद उन्हें मोहाली के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित किया।

प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के निधन की जानकारी खुद मुकेश अग्निहोत्री ने देर रात 12 बजे अपने फेसबुक पेज पर दी। उन्होंने लिखा- हमारी प्रिय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री हमारा और आस्था (बेटी) का साथ छोड़कर चली गई। सिम्मी अग्निहोत्री के पार्थिव शरीर को पैतृक गांव गोंदपुर जयचंद में दोपहर एक बजे तक अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। दो बजे अंतिम संस्कार होगा।

मोहाली से सुबह चार बजे सिम्मी अग्निहोत्री की देह घर लाई गई। आपको बता दें कि 56 वर्षीय सिम्मी अग्निहोत्री हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में लोक प्रशासन विभाग में प्रोफेसर थीं। दो दिन बाद यानी 12 फरवरी को उनके घर जागरण होने वाला था। इसके लिए उन्होंने वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाली थी। सिम्मी अग्निहोत्री के निधन पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू समेत कई नेताओं ने दुख जताया है। सीएम ने आज का अपना कार्यक्रम भी रद्द कर दिया है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------