राज्य

होली के दिन कॉकपिट में गुजिया खाना पड़ा महंगा, स्पाइसजेट ने 2 पायलटों को ड्यूटी से हटाया

नई दिल्ली: एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट ने अपने दो पायलटों को ड्यूटी से इसलिए हटा दिया, क्योंकि उन्होंने उड़ती फ्लाइट में होली के दिन कॉकपिट में गुजिया खाया था। इस दौरान उन्होंने कोल्डड्रिंक्स का भी लुफ्त उठाया था। स्पाइसजेट के अधिकारियों के मुताबिक, उन्होंने ऐसा करके फ्लाइट की सुरक्षा को खतरे में डाला। आपको बता दें कि यह घटना 8 मार्च 2023 की है। फ्लाइट दिल्ली से गुवाहाटी के लिए उड़ान भर रही थी।

इंडिया टुडे ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि दोनों पायलटों का नाम रोस्टर से हटा दिया गया। उनके खिलाफ जांच अभी नहीं हुई है। स्पाइसजेट एयरलाइन के एक प्रवक्ता ने कहा कि कॉकपिट के अंदर खाने को लेकर कंपनी की एक सख्त नीति है। इस नीति का पालन करना फ्लाइट के क्रू मेंबर के लिए अनिवार्य है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच पूरी होने के बाद उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------