110 की उम्र में चौथी शादी! आप भी कहेंगे, बड़े मियां दीवाने अब तो बस करो

एक पैर कब्र में फिर भी पाकिस्तान के चाचा शादी पर शादी कर रहे हैं। हाल ही में पाकिस्तान से एक अनोखा मामला सामने आया है जहां 110 साल की उम्र में एक व्यक्ति ने चौथी शादी कर ली है। आज हम आपको कुछ ऐसी ही शादियों के बारे में बताने वाले हैं। जो उम्र के साथ ही शादियों के नंबर में भी आगे रहे हैं। इन शादियों में कुछ भारत की हैं तो कुछ हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की हैं।

पाकिस्तान के खैबर प्रांत में 110 साल के अब्दुल हन्ना ने 55 साल की महिला से चौथा निकाह किया है। अब्दुल के निकाह का विडियो वायरल हैं, जिसमें वह चौथी पत्नी को गुलाब से सजा कंगन पहनाते नजर आ रहे हैं। अब्दुल ने कहा कि अकेलापन बांटने के लिए यह निकाह किया है। वैसे, अब्दुल के परिवार में 84 सदस्य पहले से हैं। पहली तीन शादियों से 12 बच्चे हैं। इनमें 6 बेटे और 6 बेटियां हैं। सबसे बड़े बेटे की उम्र 70 साल है।वह पिता की चौथी पत्नी से 15 साल बड़ा है।

अब्दुल हन्ना से चंद दिन पहले ही पाकिस्तान में 95 साल की व्यक्ति ने दूसरा निकाह कर लिया। 95 साल की उम्र में खैबर पख्‍तून्‍ख्‍वां के बेटे ने अपने पिता के लिए दुल्हन खोजी है। मोहम्मद जकारिया की दूसरी दुल्हन भी विधवा है। सोशल मीडिया पर मैरिज सर्टिफिकेट साइन करते हुए मोहम्मद जकारिया की काफी तस्वीरें वायरल हो रही हैं।

हाल ही में सऊदी अरब में एक में एक शेख ने पांचवीं शादी की। 90 साल की उम्र में दूल्हा बनने वाले शख्स का नाम नादिर बिन दहैम वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी है। इस शादी के साथ ही नादिर बिन दहैम वाहक अल मुर्शीदी अल ओताबी सऊदी अरब में सबसे ज्यादा उम्र में शादी करने वाले शख्स बन गए हैं। अपनी इस शादी के बाद ओताबी ने बताया कि वो आगे और भी निकाह करना चाहता है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper