Wednesday, January 15, 2025
उत्तर प्रदेश

10 अगस्त को तिरंगा यात्रा रैली का आयोजन

रायबरेली, 09 अगस्त 2023। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के समापन के तहत ‘मेरी, माटी मेरा देश’ एवं ‘हर घर तिरंगा अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है जिसके अन्तर्गत 10 अगस्त 2023 को प्रातः 09ः00 बजे राजकीय इण्टर कालेज रायबरेली से ‘‘तिरंगा यात्रा’’ रैली का आयोजन किया जाना है।
जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार राणा ने बताया है कि तिरंगा यात्रा रैली में 6 विद्यालयों के अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है। जिसमें राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, आचार्य द्विवेदी इंटर कॉलेज, राजर्षि रामपाल सिंह वैदिक इंटर कॉलेज एवं वैदिक कन्या इंटर कॉलेज के कम से कम 200 अभ्यर्थियों को तिरंगा सहित राजकीय इण्टर कालेज में समय पर उपस्थित होंगे। प्रातः 09ः00 तिरंगा यात्रा निकाली जायेगी, जो जिला अस्पताल चौराहा, सुपर मार्केट, घंटाघर चौराहा व कोतवाली रोड, जनपद न्यायालय होते हुए राजकीय इण्टर कालेज में समाप्त होगी।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------