उत्तर प्रदेश

11 से 16 सितंबर तक विकासखंड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का होगा आयोजन : डीएम

रायबरेली, 06 सितंबर । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त विकास खण्ड परिसर/राजकीय कृषि बीज भंडारों में विकासखण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन खरीफ 2023 में किया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य ‘‘कृषकों की आय में वृद्धि, कृषि उत्पादन में स्थाई एवं नियमित बुद्धि, कृषकों का आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन, कृषकों में कल्याणकारी शासन का विश्वास उत्पन्न करना तथा किसानों के हितार्थ संचालित योजनाओं की जानकारी एवं लाभ कृषकों के द्वार पर उपलब्ध कराना होता है।’’ उन्होंने बताया कि किसान को लाभकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होने पर यह नवीन तकनीक के साथ संतुलित खाद प्रमाणित बीज एवं अन्य कृषि निवेशों का प्रयोग कर सकता है, जिसके फलस्वरूप कृषि की उत्पादकता में वृद्धि होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि इन सभी बिंदुओं को दृष्टिगत रखते हुए विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेलों का आयोजन 11 से 16 सितंबर तक किये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अनुसार विकास खण्ड अमावां, सतांव व खीरों में 11 सितंबर को विकासखंड परिसर/राजकीय कृषि बीज भंडार में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेंलो का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार विकास खण्ड सरेनी, लालगंज, डलमऊ में 12 सितम्बर, विकास खण्ड दीनशाहगौरा, जगतपुर, ऊँचाहार में 13 सितम्बर, विकास खण्ड रोहनिया, सलोन, छतोह में 14 सितम्बर, विकास खण्ड डीह, हरचन्दपुर, बछरावां में 14 सितम्बर तथा विकास खण्ड बछरावां, शिवगढ़ एवं राही में 16 सितम्तबर को विकास खण्ड परिसर/राजकीय कृषि बीज भंडार में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेंलो का आयोजन किया जायेगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि गोष्ठियों/कृषि निवेश मेलों में संबंधित विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा कृषि सम्बन्धित अन्य कंपनियां अपने उत्पादों के स्टॉल लगाकर कृषकों के उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का प्रचार प्रसार कराया जाए। गोष्ठियों/कृषि निवेश मेलों में किसानों की मौखिक एवं लिखित शिकायतें प्राप्त की जाये तथा उनका विवरण शिकायत कक्ष में रखी गयी पंजिका में अंकित किया जाए। प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित विभाग के अधिकारी नियमानुसार निराकरण करेंगे।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper