13 साल के लड़के से 31 साल की महिला ने बनाए संबंध, दिया बच्चे को जन्म, लेकिन नहीं होगी सजा

अमेरिका के कोलाराडो शहर में चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां 31 साल की एक महिला ने स्वीकार किया है कि उसने 13 साल के लड़के के साथ पिछले साल शारीरिक संबंध बनाएं हैं और अहम बात यह है कि वह इसके लिए जेल भी नहीं जाएगी। महिला का नाम एंड्रिया सेरानो है, उसके फाउंटेन पुलिस ने यौन शोषण का केस दर्ज किया है। महिला को 2022 में यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अभियोजन पक्ष के वकील ने महिला के वकील के सामने एक समझौते की शर्त रखी है जिसमे महिला इस बात को स्वीकार कर लिया। अभियोजन पक्ष के वकील ने प्रस्ताव दिया कि अगर एंड्रिया इस बात को स्वीकार कर लें कि वह यौन अपराधी है तो वह जेल से बाहर रह सकती है। इस डील को महिला ने स्वीकार कर लिया है।

रिपोर्ट के अनुसार एंड्रिया 13 साल के बच्चे के साथ यौन संबंध बनाने की वजह से गर्भवती भी हो गई थी, उसने पिछले साल गिरफ्तार होने के बाद बच्चे को जन्म भी दिया है। वहीं जिस लड़के के साथ एंड्रिया ने यौन संबंध बनाए थे उसकी मां का कहना है कि वह खुश नहीं हैं इस डील से। मुझे ऐसा लगता है मेरे बच्चे के बचपन को किसी ने लूट लिया है। मेरा 14 साल का बच्चा अब एक पिता है। वह पीड़ित है, अब वह इसके साथ पूरी जिंदगी गुजारेगा।

लड़के की मां का कहना है कि अगर इस मामले में लड़का 31 साल का होता और लड़की 13 साल की होती तो आरोपी को सख्त सजा मिली होती। मुझे लगता है कि वह लड़की लड़का होती और मेरा बेटा छोटी लड़की होता तो हालात बिल्कुल अलग होते। ये तब और सख्त सजा की मांग कर रहे होते। मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि मेरा बेटा महिला नहीं है इसलिए इस तरह की चीज हुई है। इन लोगों को महिला से सहानुभूति है।

दरअसल कोनारेडो में व्यभिचार चौधी श्रेणी का अपराध है, इसकी वजह से महिला का यह अपराध इस श्रेणी में आता है। लेकिन रिपोर्ट की मानें तो एंड्रिया सेरानो को 10 साल की सजा हो सकती है। एंड्रिया को यौन अपराध प्रोबेशन में रखा जा सकता है। इस मामले में मई में आगे का फैसला सुनाया जाएगा। एंड्रिया को कितने साल के लिए प्रोबेशन में रखा जाएगा, इसका फैसला मई माह में जज सुनाएंगे। बहरहाल जिस तरह से यह मामला सामने आया है उसने लिंगभेद को लेकर कई तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper