मनोरंजन

77 की हुईं जया बच्चन: एक्टिंग से लेकर राजनीति तक, एक बेबाक और बेमिसाल सफर

Happy Birthday Jaya Bachchan! अभिनय की दुनिया में अपनी गंभीरता, सादगी और बेबाक अंदाज़ के लिए मशहूर जया बच्चन आज 77 साल की हो गई हैं। अभिनय से लेकर राजनीति तक, उन्होंने हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ी है। फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस देने वाली जया को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया जा चुका है।

बंगाली परिवार से बॉलीवुड तक का सफर

9 अप्रैल 1948 को एक बंगाली ब्राह्मण परिवार में जन्मीं जया भादुड़ी के पिता तरुण कुमार लेखक, पत्रकार और कवि थे। अभिनय के प्रति गहरी रुचि ने उन्हें पुणे स्थित फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) तक पहुंचाया, जहां उन्होंने एक्टिंग की पढ़ाई की।

सत्यजीत रे से की शुरुआत, ‘गुड्डी’ से बनीं सबकी पसंदीदा

महज 15 साल की उम्र में जया ने सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म “महानगर” (1963) से अभिनय करियर की शुरुआत की। लेकिन असली पहचान मिली 1971 की फिल्म “गुड्डी” से। इस फिल्म में उनके मासूम किरदार ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसके बाद उन्होंने “कोशिश”, “अभिमान”, “कोरा कागज़”, “शोले”, “चुपके चुपके”, “मिली”, “उपहार” जैसी यादगार फिल्में दीं। जया और अमिताभ बच्चन की जोड़ी ने कई ब्लॉकबस्टर फिल्में साथ कीं।

फिल्मफेयर और पद्मश्री से सम्मानित

अपने करियर में 9 फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुकी जया को 1992 में भारत सरकार ने पद्मश्री से नवाजा। लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने “हजार चौरासी की मां” (1998) से वापसी की और फिर “फिजा”, “कभी खुशी कभी ग़म”, “कल हो ना हो” में शानदार भूमिकाएं निभाईं।
2023 में रिलीज़ हुई फिल्म “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी” में भी उनके काम को खूब सराहा गया।

अमिताभ से पहली मुलाकात पुणे में

हालांकि जया और अमिताभ बच्चन की मुलाकात फिल्म ‘बंसी बिरजू’ (1972) के सेट पर हुई थी, लेकिन पहली बार वे एक-दूसरे से FTII, पुणे में मिले थे। उस वक्त जया पढ़ाई कर रही थीं और अमिताभ अपने संघर्ष के दौर में थे।
जया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अमिताभ को पहली बार देखकर ही पसंद आ गया था और वह उन्हें बस देखती रह गईं।

राजनीति में भी दिखाया दम

2004 से समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद बनीं जया बच्चन ने राजनीति में भी अपनी स्पष्ट और दमदार राय से सबका ध्यान खींचा है। वह चार बार राज्यसभा सदस्य रह चुकी हैं और अक्सर सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर मुखर रहती हैं।

निजी जीवन: बच्चन परिवार की मजबूत कड़ी

जया ने 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन से शादी की। उनके दो बच्चे हैं—श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन। श्वेता की शादी निखिल नंदा से हुई है और उनके दो बच्चे नव्या नवेली नंदा और अगस्त्य नंदा हैं।
अभिषेक की शादी ऐश्वर्या राय से हुई है और उनकी बेटी का नाम आराध्या बच्चन है। जया बच्चन परिवार की रीढ़ मानी जाती हैं और बच्चन परिवार की एकता की मिसाल हैं।

जया बच्चन का जीवन एक प्रेरणा है—चाहे वह सिनेमा हो, राजनीति या पारिवारिक जीवन। उन्होंने हर भूमिका को पूरे समर्पण के साथ निभाया और आज भी उनकी मौजूदगी हर मंच पर खास रहती है।