उत्तर प्रदेश

कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 18 नवम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक विकास भवन सभागार सम्पन्न हुई।

जिलाधिकारी ने सी.एम. डैशबोर्ड पर कृषि रक्षा रसायन एवं सीड की डीबीटी में अपनी ग्रेडिंग सुधारने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके साथ ही जैविक खेती एवं प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने, उर्वरक संबंधी पीएम प्रणाम योजना का प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उर्वरक एवं सीड की उपलब्धता एवं वितरण के संबंध में संतोष व्यक्त किया एवं आगामी मंडलीय रबी गोष्ठी के आयोजन हेतु समस्त विभागों की एक समन्वित रणनीति के आधार पर तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिन कृषकों की ई केवाईसी (पीएम किसान सम्मन निधि योजना) पेंडिंग है उस्का 50 प्रतिशत आगामी बैठक से पूर्व पूर्ण किया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, जिला कृषि अधिकारी धीरेन्द्र चौधरी सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper