एनटीपीसी विंध्याचल सीएसआर द्वारा ग्राम-चरगोड़ा मे नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन
विन्ध्यनगर, एनटीपीसी-विंध्याचल परियोजना के नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत ग्राम – चरगोड़ा में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन दिनांक 24.02.2024 को सीएसआर अनुभाग द्वारा एनटीपीसी- विंध्याचल अस्पताल के अनुभवी चिकित्सकों के सहयोग से स्थानीय ग्रामीणजनों हेतु किया गया ।
उक्त चिकित्सा शिविर में ग्रामिणवासियों ने बढ़चढ कर हिस्सा लिया। शिविर में कुल 348 मरीजों (173 महिलाएं, 116 पुरुष एवं 59 बच्चों) की स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवाईयो का वितरण किया गया ।
इस शिविर में चिकित्सा विभाग की तरफ से वरिष्ठ विशेषज्ञ (महिला रोग) डा. हेमा उराव, डॉ. तन्मय पटेल, डॉ. शिवम पाण्डेय एवं मानव संसाधन सीएसआर की ओर से निखिल जायसवाल एवं उनकी सीएसआर टीम के साथ-साथ चिकित्सा विभाग एवं एनटीपीसी –विंध्याचल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे ।
उक्त चिकित्सा शिविर का ग्रामीणजनों द्वारा भरपूर प्रशंसा की गयी एवं इस नेक कार्य की काफी सराहना की गयी ।
रवीन्द्र केसरी