Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

अभी भद्रा है लौटकर बंधवाएंगे राखी, भाई की इतनी सी बात पर 14 साल छोटी बहन ने लगा ली फांसी

Sister suicide on raksha bandhan: कानपुर के घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र के बैजूपुर गांव में एक भाई ने 14 साल की छोटी बहन से राखी नहीं बंधवाई तो बहन ने छत पर जाकर फांसी लगा ली। घर लौटे भाई ने जब बहन का शव फंदे से लटकता देखा तो कोहराम मच गया। त्योहार पर हुई इस घटना से पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गांव निवासी 20 वर्षीय शोभित ने पुलिस को बताया कि कुछ दिनों से उसकी अपनी छोटी बहन 14 वर्षीय शुभी से मामूली बात को लेकर अनबन चल रही थी। सोमवार को राखी के दिन उसे अपनी मां को लेकर ननिहाल फतेहपुर के अमौली थाना क्षेत्र के गंगूपुर गांव जाना था। दोपहर करीब एक बजे वह मां को लेकर जाने लगा तो शुभी ने राखी बंधवाने को कहा। इस पर उसने कहा कि अभी भद्रा चल रही है लौटकर बंधवाएगा। शुभी ने जिद की तो वह उसे डांटते हुए मां को लेकर बाइक से निकल गया। घर पर शुभी और उससे बड़ी बहन (17 साल) थी।

शोभित के अनुसार इससे क्षुब्ध होकर शुभी ने छत के कमरे में जाकर फांसी लगा ली। शाम को घर लौटा भाई जब छत पर गया तो उसका शव फंदे से लटकता देखा तो कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पड़ताल की तो पता चला कि शुभी और शोभित के बीच कई दिनों से अनबन चल रही थी। शोभित ननिहाल जा रहा था तो शुभी ने राखी बंधवाने को कहा था लेकिन उसने मना कर दिया, इसी बात से वह दुखी हो गई थी। शुभी कुड़नी के एक इंटर कॉलेज में कक्षा दस की छात्रा थी। एसीपी रंजीत कुमार ने बताया कि भाई की सूचना पर पुलिस पहुंची थी, जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------