महाकुंभ 2025: पहली बार ‘विश्व हिंदू आर्थिक मंच’ का आयोजन होगा
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के महाकुंभ में इस वर्ष पहली बार विश्व हिंदू आर्थिक मंच (डब्ल्यूएचईएफ) का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें देश और राज्य की विकास संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी। डब्ल्यूएचईएफ की प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, यह सम्मेलन 8 फरवरी को गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के पवित्र त्रिवेणी संगम पर आयोजित किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 14 दिसंबर को मुंबई में आयोजित डब्ल्यूएचईएफ सम्मेलन में कहा था, ‘‘महाकुंभ एक आदर्श मंच है जहां अर्थव्यवस्था पर चर्चा की जा सकती है, क्योंकि विकास और विरासत एक साथ आगे बढ़ते हैं।“ इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने महाकुंभ 2025 में डब्ल्यूएचईएफ सम्मेलन आयोजित करने का प्रस्ताव रखा था और मंच को इस सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया था।
विज्ञप्ति में बताया गया कि सम्मेलन के एजेंडे में उत्तर प्रदेश और भारत के भविष्य को आकार देने के उद्देश्य से कई चर्चाएं और सत्र होंगे। इसमें राज्य के आर्थिक और सामाजिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका पर चर्चा की जाएगी। साथ ही प्रमुख सुधारों और विकास रणनीतियों के माध्यम से 2047 तक भारत को एक ‘विकसित राष्ट्र’ बनाने की दिशा में मार्ग तलाशा जाएगा। विश्व हिंदू आर्थिक मंच, हिंदू समुदाय के बीच आर्थिक वृद्धि और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए काम करता है।