Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

यूपी के काशी में पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को दबोचा

वाराणसी । उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में बुधवार को पुलिस द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह चलाया जा रहा था कि उनके हत्थे एक बदमाश चढ़ गया। जब पुलिस ने आशंका होने पर इस बदमाश का पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने दबोच लिया।

एडीसीपी काशी सरवणन टी ने बताया कि पुलिस कमिश्नरी वाराणसी में अपराध की रोकथाम के लिए पुलिस आयुक्त के निर्देशन में ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जनपद के विभिन्न जगहों पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना रामनगर भीटी चौकी के समीप हाईवे पर एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस से बचने लिए तेज रफ्तार से भाग रहा था। तब पुलिस ने इसका पीछा किया। तभी इसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा के लिए पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें बदमाश घायल हो गया है। बदमाश को मेडिकल उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस के अनुसार काशी के थाना क्षेत्र के भीटी में भोर में पुलिस संदिग्ध लोगों की जांच कर रही थी। पुलिस की टीम को देखकर बाइक सवार बदमाश पहले भागा। जब पुलिस ने उसका पीछा तो उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद बाइक सवार बदमाश हाईवे की ओर भागने लगा। तभी पुलिस टीम ने भाग रहे बदमाश का पीछा करते हुए घेराबंदी की। बदमाश ने फिर फायर करना शुरू कर दिया, जवाब में पुलिस टीम ने भी उस पर फायरिंग की। एक गोली उसके पैर में लगी और बाइक समेत गिर पड़ा। वह बाइक में फंसने के चलते भाग नहीं सका। पुलिस टीम ने घेर कर उसे दबोच लिया।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------