Top Newsउत्तर प्रदेश

मथुरा: यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, अज्ञात वाहन ने कार को मारी टक्कर; 6 की मौत

मथुरा: उत्तर प्रदेश में शुक्रवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसा मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर हुआ. यहां एक अज्ञात वाहन ने एक कार को टक्कर मार दी. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. ईको में सवार लोग दिल्ली से कानपुर जा रहे थे. पुलिस सूत्रों के अनुसार, हादसा यमुना एक्सप्रेसवे पर माइल स्टोन 140 किमी पर बलदेव थाना इलाके में हुआ. हादसे के बाद राहगीरों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ईको सवारों को बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने 6 लोगों को मृत घोषित कर दिया. जबकि दो घायलों का इलाज जारी है.

वहीं मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र में ही शुक्रवार की रात ही एक और हादसा हुआ. यह हादसा एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 131 किलोमीटर पर हुआ. दिल्ली से आगरा जा रही बस और ट्रक के बीच भीड़ंत हो गई. इस हादसे में बस में सवार करीब दो दर्जन सवारियां घायल हो गईं. पुलिस ने दोनों हादसों की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी मिलते ही डीएम और एसएसपी दोनों जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायलों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना. साथ ही डॉक्टरों को सही उपचार करने के दिशा-निर्देश दिए. डीएम और एसएसपी ने बताया कि थाना बलदेव इलाके में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं घायलों का उपचार अभी जारी है. यमुना एक्सप्रेसवे पर दो जगहों पर सड़क हादसा हुआ. मथुरा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि दोनों ही हादसे ड्राइवर को नींद आने की वजह से हुए.