उत्तर प्रदेशराज्य

कृषक उत्पादक संगठन एवं निर्यातकों की उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत समीक्षा एवं सुझाव हेतु बैठक हुई सम्पन्न

 

बरेली, 06 अगस्त। मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में कल कृषक उत्पादक संगठन एवं निर्यातकों की उत्तर प्रदेश कृषि निर्यात नीति-2019 के अन्तर्गत समीक्षा एवं सुझाव हेतु बैठक आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में बासमती व ताजा हरी सब्जियों के क्लस्टर व निर्यात पर आ रही समस्याओं पर विचार किया गया।

भारत सरकार के डी0जी0एम0 ऐपिडा डॉ0 सी0बी0 सिंह ने बासमती व हरी सब्जियों पर विशेष रूप पेस्टीसाईड्स के छिड़काव के तुरन्त बाद सब्जियों की कटाई की जाती है तब ऐसी स्थिति में सब्जियों में रेसीड्यूल की मात्रा अधिक होने से उनका निर्यात नहीं हो पा रहा है। साथ ही बासमती के चावल का भी नमूना फेल हो जाता है।

जिस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिये कि उच्च गुणवत्तायुक्त फसल की पैदावार के लिये ऐपिडा, कृषि विभाग, कृषि विपणन, उद्यान विभाग संयुक्त रूप से एफ0पी0ओ0 व प्रगतिशील कृषकों को प्रशिक्षण दिया जाये।

तोमर फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 बदायूँ द्वारा बताया गया कि उनके क्षेत्र में हरी मिर्च की उन्नत खेती वृहद् क्षेत्रफल में होती है, परन्तु क्षेत्र में मुख्य समस्या प्रसंस्करण यूनिट, पैक हाऊस, बेयर हाऊस की कमी है, जिसके कारण किसानों को पोस्ट हार्वेस्ट हानि अधिक उठानी पड़ती है, जिससे किसानों को उचित दाम नहीं मिल पाता है।

जिस पर मण्डलायुक्त ने उप निदेशक उद्यान को इन्फा स्ट्रेक्चर गैप को दूर करने के निर्देश दिये तथा जनपदों में प्रसंस्करण यूनिट, पैक हाऊस, बेयर हाऊस अधिक से अधिक संख्या में बनवायें जायें। साथ ही बरेली मण्डल के लिये भौगोलिक उपदर्शन टैग प्राप्त कृषि उत्पाद बासमती के अधिकृत उपयोगकर्ता बनाते हुए विपणन को प्रोत्साहित करते हुए मण्डल से निर्यात बढ़ाने के निर्देश दिये।

बैठक में भारत सरकार के डी0जी0एम0 ऐपिडा डॉ0 सी0बी0 सिंह, संयुक्त कृषि निदेशक डॉ0 राजेश कुमार, संयुक्त निदेशक उद्योग, उप निदेशक मण्डी परिषद, उप निदेशक (उद्यान), उप कृषि निदेशक पीलीभीत एवं शाहजहांपुर, प्राचार्य खाद्य प्रसंस्करण, प्रभारी सहायक कृषि विपणन अधिकारी तथा ज्येष्ठ कृषि विपणन निरीक्षक, बरेली मण्डल के अच्छे क्रियाशील कृषि उत्पादक संगठन यथा- बरेली किसान एग्रो0 प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड, मीरगंज फार्मस प्रोड्यूसर कम्पनी लि0, धनवन्तरी किसान प्रोड्यूसर कम्पनी लि0 रामनगर ऑवला, निर्यातक डी0एस0 एग्रो0 फूड प्रा0लि0 पीलीभीत, पवित्र मैंथे फेयर ऑर्गेनिक लि0 बरेली सहित अन्य कृषक उत्पादक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper