शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ की अभिनेत्री राधिका मुथुकुमार ने भाई दूज के खास पलों को किया साझा
मुंबई, नवंबर 2024: शेमारू उमंग के शो ‘मैं दिल तुम धड़कन’ ने अपनी दिल को छू लेने वाली इस रोचक कहानी से दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। वहीं इस त्योहारी सीज़न के बीच भाई दूज का पर्व भी करीब है। इसे भाई-बहन के रिश्ते का प्रतीक माना जाता है। इस शुभ अवसर पर बहनें अपने भाई की लंबी आयु और सुख-समृद्धि में वृद्धि के लिए कामना करती हैं और भाई अपने बहन को उपहार और जीवन में रक्षा करने का वचन देते हैं। ऐसे में हमारी प्यारी वृंदा (राधिका मुथुकुमार द्वारा अभिनीत किरदार) ने अपने भाई के प्रति अपने गहरे प्रेम और इस दिन से जुड़ी कुछ ख़ास बातें दर्शकों से साझा की।
राधिका मुथुकुमार ने बताया, “मेरे छोटे भाई के कारण मेरे लिए भाई दूज का पर्व बहुत खास है! हमारा बॉन्ड वाक़ई बहुत अनोखा है। उसे अपने आसपास पाकर मुझे उसे जीवन में सही दिशा दिखाने और हां, उसे बहुत सारा लाड़-प्यार करने का मौका मिलता है! मैं उन बचपन के भाई दूज के दिनों को कभी नहीं भूल सकती, जब वह मुझे प्यारे-प्यारे तोहफों से चौंका देता था, मुझे हमेशा बहुत ख़ास महसूस होता था। दीवाली का यह हिस्सा हमारे लिए सबसे खास होता है, जब पूरा परिवार मिलकर हंसी-खुशी, पूरे जोश और आनंद के साथ इस त्योहार को मनाते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “भाई दूज का मतलब ही है उन अटूट बंधनों का जश्न मनाना! मुझे याद है जब मैं अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उसकी खुशी के लिए प्रार्थना करती थी और उसे उसकी पसंदीदा मिठाइयां खिलाती थी। यह दिन प्यार, हंसी और उन यादों से भरा होता है, जिन्हें हम हमेशा संजो कर रखेंगे। चाहे भाई बड़ा हो या छोटा, वह हमेशा अपनी बहन की रक्षा के लिए खड़ा रहता है। भाई दूज पूरे परिवार को एक साथ लाता है और घर को ख़ुशीयों से भर देता है!”