Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

30 जिंदगियों को निगलने के बाद जागा प्रशासन! कर दिए ये पांच बड़े फैसले, बदल जाएगा महाकुंभ मेले का परिदृश्य

प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान से पहले संगम तट पर मची भगदड़ और दर्दनाक मौतों के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं। जिसके तहत मेला क्षेत्र में पांच बड़े बदलाव लागू किए गए हैं। इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र को अब नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। जिसके चलते किसी भी तरह के वाहन को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इतना ही नहीं वीवीआईपी पास और यातायात को लेकर भी बदलाव किए गए हैं।

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है, सीएम योगी के सख्त निर्देश के बाद श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर मेला क्षेत्र के लिए पांच बड़े फैसले लिए गए हैं ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों से बचा जा सके। अब पुलिस प्रशासन के सामने बसंत पंचमी पर अमृत स्नान को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने की चुनौती है, जिसके मद्देनजर ये बदलाव किए गए हैं।

मेला क्षेत्र में किए गए ये पांच बड़े बदलाव
1. मेला क्षेत्र को पूरी तरह नो-व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत सभी तरह के वाहनों का मेला क्षेत्र में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

2. मेला प्रशासन ने वीवीआईपी पास भी निरस्त कर दिए हैं। किसी भी विशेष पास के जरिए वाहनों को मेले में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

3. मेला क्षेत्र की सड़कों को वन-वे कर दिया गया है। श्रद्धालुओं के सुगम आवागमन के लिए वन-वे रूट व्यवस्था लागू की गई है, जिसके तहत श्रद्धालुओं को एक मार्ग से प्रवेश मिलेगा और वे दूसरे मार्ग से बाहर आ सकेंगे।

4. वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। प्रयागराज से सटे जिलों से आने वाले वाहनों को जिले की सीमा पर रोका जा रहा है।

5. 4 फरवरी को बसंत पंचमी स्नान संपन्न होने तक कड़े प्रतिबंध लागू रहेंगे, शहर में चार पहिया वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।

महाकुंभ से जुड़ी सभी ख़बरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन अब किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है, इसलिए ये सख्त नियम लागू किए गए हैं। प्रशासन का कहना है कि इन बदलावों का मकसद कुंभ क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करना और श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अव्यवस्था से बचने में सहयोग करें।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------