राज्य

अहमदाबाद में एयर इंडिया का प्लेन क्रैश, 242 यात्रियों को लेकर लंदन जा रहा था विमान

अहमदाबाद। गुजरात (Gujrat) के अहमदाबाद (Ahmedabad) में बड़ा विमान हादसा (Plane Accident) हुआ है। यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुआ। बताया जाता है कि एयर इंडिया (Air India) का बोईंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान (Dreamliner Aircraft) अहमदाबाद से लंदन (London) जा रहा था। टेक ऑफ के समय यह हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 242 यात्री सवार थे। फिलहाल हताहत लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है। घटनास्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है।

जानकारी के मुताबिक, आज 12 जून 2025 को अहमदाबाद से लंदन (गैटविक) हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरते हुए, मेघानी नागा के एक आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इसने 1:38 बजे उड़ान भरी थी और उड़ान भरने के 5 मिनट बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान के पायलट कमांड सुमित सभरवाल सह-पायलट क्लाइव कुंदर थे। कुल 232 यात्री यात्रा कर रहे थे, जिनमें से 230 वयस्क और 2 शिशु सवार थे। चालक दल में 12 लोग थे। दुर्घटना स्थल अहमदाबाद से 15 किमी दूर है। एयरपोर्ट की आपातकालीन टीम 7 दमकल गाड़ियों के साथ पहुँच गई है। दूर से भी धुआँ दिखाई दे रहा है। DAW, ADAW और एक FOI पहले से ही किसी अन्य कार्य के लिए अहमदाबाद में हैं। वे विवरण प्राप्त कर रहे हैं।

प्लेन की लास्ट रिकॉर्डेड स्पीड 322 किमी/घंटा थी। यह उड़ान भरने के तुरंत बाद 191 मीटर की ऊंचाई से अचानक नीचे गिरा। इसमें ब्रिटेन के 50 से ज्यादा नागरिक सवार थे। विमान में 242 यात्री सवार थे जिनमें 2 पायलट और 10 क्रू मेंबर शामिल थे। इसमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश नागरिक सवार थे। वहीं, 7 पुर्तगाली और एक कनाडा का नागरिक भी था।

प्रारंभिक जांच में विमान के दुर्घटनाग्रस्‍त होने की वजह सामने आई है। बताया जा रहा है कि प्‍लेन का पिछला हिस्‍सा यानी टेल के टकराने से यह हादसा हुआ है। कुछ रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि विमान के इंजन में अचानक खराबी आ गई, जिस वजह से यह हादसा हुआ।

कैप्टन सुमीत सभरवाल एक LTC हैं, जिन्हें 8200 घंटों का अनुभव है। सह-पायलट के पास 1100 घंटों की उड़ान का अनुभव था। एटीसी के अनुसार, विमान अहमदाबाद से रनवे 23 से 1339 IST (0809 UTC) पर रवाना हुआ। इसने एटीसी को मेडे कॉल किया, लेकिन उसके बाद एटीसी द्वारा की गई कॉल पर विमान द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई।

घायल यात्रियों को तत्काल उपचार के लिए ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर की व्यवस्था करने और अस्पताल में उपचार की सभी व्यवस्थाएं प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। गृह मंत्री अमित शाह ने भी मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल से बात की और इस विमान दुर्घटना में बचाव एवं राहत कार्यों के लिए एनडीआरएफ टीमों और केन्द्र सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।