Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

बहराइच: संदिग्ध हालात में युवक का शव फंदे से लटका मिला, हत्या की आशंका जताई

बहराइच: जिले के पयागपुर थाना क्षेत्र में बीते 24 घंटे से लापता 14 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में एक छप्पर के नीचे फंदे से लटकता मिला। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई, जबकि परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

24 घंटे से लापता था युवक, घर से कुछ दूरी पर मिला शव
मृतक शिवांश, हंसुवापारा गांव का रहने वाला था और सोमवार से लापता था। परिवार ने उसकी हर जगह तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। मंगलवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कुछ घंटों बाद गांव के पास एक छप्पर के नीचे युवक का शव फंदे से लटका मिला।

फॉरेंसिक टीम जुटा रही सबूत, हत्या की आशंका
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। सूचना मिलते ही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थानाध्यक्ष बोले- पीएम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
थानाध्यक्ष करुणाकर पांडेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। वहीं, परिजनों का आरोप है कि युवक की हत्या की गई है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।