लखीमपुर खीरी: दर्दनाक सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत, मासूम बेटी हुई अनाथ
लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि पूरा परिवार पलभर में खत्म हो गया, जबकि परिवार की चार वर्षीय मासूम बेटी शिवी अनाथ हो गई। यह हादसा तब हुआ जब परिवार अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होकर घर लौट रहा था।
तेज़ रफ्तार बस ने मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटता चला गया मासूम
मैलानी थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव में यह दिल दहला देने वाली दुर्घटना हुई। मंगलवार को विद्यावती (55 वर्ष) के अंतिम संस्कार के बाद उनकी बेटी राधा देवी (28 वर्ष), दामाद शिवकुमार (32 वर्ष), समधी दाताराम (60 वर्ष) और दो बच्चे देवांश (7 वर्ष) और शिवी (4 वर्ष) बाइक से शाहपुर अपने गांव लौट रहे थे। रास्ते में खुटार रोड पर दिल्ली-रुपईडीहा रूट की तेज़ रफ्तार रोडवेज बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 7 साल का देवांश बस के नीचे फंसकर लगभग 100 मीटर तक घसीटता चला गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
बस चालक मौके से फरार, ग्रामीणों में आक्रोश
हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े, लेकिन तब तक बस चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने राधा, शिवकुमार, दाताराम और देवांश को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार साल की मासूम शिवी जीवित बच गई, लेकिन उसे यह नहीं पता कि अब उसके माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्य इस दुनिया में नहीं रहे।
पुलिस ने बस को कब्जे में लिया, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए
सीओ गवेंद्र गौतम ने मीडिया को बताया कि हादसा महुरेना वन विभाग डिपो के पास टेढ़वा पुलिस पिकेट के समीप हुआ। पुलिस ने रोडवेज बस को कब्जे में ले लिया है, जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।