Budget 2024: 2047 तक विकसित भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं- वित्त मंत्री, जानें मोदी सरकार का प्लान

Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का अंतरिम बजट (Interim Budget 2024) पेश कर रही हैं। अंतरिम बजट इसलिए क्योंकि कुछ ही महीनों बाद देश में लोकसभा चुनाव होने हैं। हालांकि, इसके बावजूद लोगों को इस मिनी बजट से काफी उम्मीदें हैं। ऐसा माना जा रहा है कि इस बजट में सरकार प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म जैसी योजनाओं का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ छोटे शहरों की महिला उद्यमियों के लिए बड़ी घोषणाएं कर सकती है।

2047 तक भारत को विकसित भारत बनान का लक्ष्य
इसी बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सर्वांगीण, सर्वसमावेशी और सर्वव्यापी विकास की दिशा में काम कर रही है। इसमें सभी जातियों और सभी स्तरों के लोगों को शामिल किया गया है। हम 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं।

क्या है मोदी सरकार प्लान
पीएम मोदी (PM Narendra Modi) ने बिते दिनों कहा था कि साल 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सैकड़ों छोटे शहरों की मुख्य भूमिका है और उनकी सरकार जीवनयापन को आसान बनाने के लिए ऐसे शहरी केंद्रों में बुनियादी सुविधाओं को मुहैया कर रही है। देश में जारी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के दौरान केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थियों के साथ बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार उन शहरी परिवारों के लिए पैसा बचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिन्हें आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा और सभी के लिए आवास जैसी पहलों से लाभ मिला है।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper