Top Newsविदेश

पाकिस्तानी संसद के लिए खरीदी जाएंगी 12 लाख की बिल्लियां, जानें पूरा मामला

नई दिल्ली : बात-बात पर परमाणु बम की धमकी देने वाला पाकिस्तान चूहों से डरा हुआ है। पाकिस्तान की संसद में चूहों की भरमार है। आलम यह है कि चूहे अहम फाइलों को चट कर जा रहे हैं। चूहों से निपटने के लिए पाकिस्तानी संसद में बिल्लियों को काम पर रखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी फाइलों की सुरक्षा के लिए पाकिस्तान की कैपिटल डेवलपमेंट अथॉरिटी (CDA) ने बिल्लियां रखने का फैसला लिया है। खास बात ये है कि इसके लिए 12 लाख पाकिस्तानी रुपए का बजट भी तय किया गया है।

पाकिस्तान की संसद में चूहे और बिल्लियां, यह खबर सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन यहां के सांसद और कर्मचारी इस समस्या से इतने परेशान हो चुके हैं कि उन्हें कुछ सूझ नहीं रहा है। संसद भवन में चूहों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। चूहों की यह समस्या नई नहीं है, लेकिन हाल के दिनों में यह और भी गंभीर हो गई है। चूहे ना केवल दस्तावेजों को कुतर रहे हैं, बल्कि कम्प्यूटर के तारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। इसके अलावा, चूहों के कारण संसद में गंदगी और बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है।

संसद के अधिकारी कई तरह के उपाय कर चुके हैं, जैसे कि चूहों के जाल लगाना और उन्हें भगाने के लिए केमिकल का इस्तेमाल करना। लेकिन इन उपायों का कोई खास असर नहीं हो रहा है। इसके बाद अब अधिकारियों ने सोचा है कि चूहों से निजात पाने के लिए बिल्लियों को संसद में रखा जाए।

फैसला किया गया है कि संसद में चूहों को पकड़ने के लिए बिल्लियां खरीदी जाएंगी। माना जा रहा है कि बिल्लियां चूहों को मारने और उन्हें भगाने में मददगार साबित होंगी। हालांकि, इस निर्णय पर कुछ लोग सवाल भी उठा रहे हैं, लेकिन ज्यादातर लोग इसे एक प्रभावी और व्यावहारिक उपाय मान रहे हैं। सांसदों का कहना है कि संसद का काम बिना किसी व्यवधान के सुचारु रूप से चलना चाहिए और चूहों की समस्या इसमें एक बड़ा रोड़ा बन गई है। इस तरह का कदम को उठाने के पीछे यही मंशा है कि संसद भवन में साफ-सफाई बनी रहे और कामकाज में किसी भी तरह की रुकावट ना आए।

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper