Top Newsउत्तर प्रदेशराज्य

मुख्य विकास अधिकारी ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को हॉटकुक्ड मील योजना के अन्तर्गत बर्तन किट का किया वितरण

बरेली, 07 अक्टूबर। मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश की अध्यक्षता में आज नगर परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों को हॉटकुक्ड मील योजना के अन्तर्गत बर्तन किट का वितरण का आयोजन विकास भवन स्थित सभागार में किया गया।

यह बर्तन किट नगर निगम के सौजन्य से प्रदान की गयी, जिसमें गैस चूल्हा, कुकर, भगौना, चम्मच, चिमटा, कल्छुल, बड़ा चम्मच, लाइटर, चाकू, साबुन आदि सामग्री हैं।

इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं सुनैना, रेनू, जया, पिंकी एवं दीपशिखा को  पोषण की टोकरी प्रदान कर गोद भराई की रस्म करायी गयी तथा गुंजन, अंशिका, ईशान बी, अनाया बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि बच्चों को गर्म भोजन नियमानुसार वितरण किया जाये। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को हरी सब्जियां, पत्तेदार साग, दालें, फल आदि नियमित रूप से लें तथा गर्भवती महिलाएं यदि बीमारी व तनाव से दूर रहेंगी तभी बच्चा स्वस्थ होगा और समय से टीका अवश्य लगवाये।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को 03 से 06 वर्ष तक के के बच्चों को मीनू के अनुसार गर्म-भोजन तैयार कर वितरण करने का निर्देश दिये।

इस अवसर पर प्रभारी सी०डी०पी०ओ० नगर शशिलता, सी०डी०पी०ओ० बहेड़ी मनोज कुमार वर्मा, प्रभारी सी०डी०पी०ओ० क्यारा राखी गुप्ता, प्रभारी सी०डी०पी०ओ० बिथरी चैनपुर विमला कुमारी तथा आंगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------