जिलाधिकारी की अध्यक्षता में तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
बरेली, 16 फरवरी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल जनपद बरेली की तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस (तहसील दिवस) का आयोजन हुआ। जहां जनसामान्य की समस्याओं को सुनकर उनके ससमय एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में पारिवारिक लाभ योजना, निराश्रित महिला पेंशन, पुलिस, नगर निगम, स्वास्थ्य, राजस्व आदि से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में निवासी गढ़ी चौकी रफियाबाद की शिकायतकर्ता ने पड़ोसी द्वारा कई घरों के पानी के निकासी पर रोक लगाने की दृष्टि से सीवर पाईपो के ज्वाइंट बंद किये जाने की शिकायत की। जिस पर जिलाधिकारी ने नगर निगम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
एक आवेदिका द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके पुत्र को गांव के लोगों ने चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। पुत्र अस्पताल में भर्ती है, प्रार्थिनी गरीब है व बेटे का इलाज कराने में असमर्थ है, पुत्र का आयुष्मान कार्ड भी नहीं बना है। जिस पर संज्ञान लिया गया तो पता चला कि पुलिस ने धारा 109 बी०एन०एस० एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित को जेल भेज दिया है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि प्रार्थिनी के पुत्र की चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराने तथा यथाशीघ्र आयुष्मान कार्ड बनवाने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के पर्व और आगामी माह होली के त्यौहार के दृष्टिगत विद्युत विभाग, नगर निगम, राजस्व, लोक निर्माण विभाग, पुलिस, जिला पंचायत राज अधिकारी आदि को विशेष रूप से निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि के पर्व पर विभिन्न स्थानों पर शोभायात्राएं निकलती हैं तथा मेले भी लगते हैं ऐसे में शोभायात्राओं के रुटों तथा मेला स्थलों का पूर्व से निरीक्षण कर लिया जाए कि कहीं कोई विवाद तो नहीं है साथ ही शोभायात्राओं के रुटों पर यदि गड्ढे आदि हो या विद्युत के तार लटक रहे हो तो उन्हें समय रहते सही करा लिया जाए और साफ-सफाई भी सुनिश्चित कराई जाए। होली दहन के स्थलों पर भी जाकर मौके पर लोगों से बात कर लें कि कहीं कोई विवाद की स्थिति तो नहीं है यदि कोई विशेष बात हो तो उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लायी जाए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में तहसील सदर क्षेत्र से आई0जी0आर0एस0 पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करी और संबंधित अधिकारियों को अधिक शिकायत वाले गांव का भ्रमण कर शिकायत का शत प्रतिशत निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। आईजीआरएस के रैंकिंग के मानकों में परिवर्तन के बारे में जानकारी देते हुए निर्देश दिए गए कि कोई भी प्रकरण डिफाल्टर की श्रेणी में ना होने पाये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रमोद कुमार, तहसीलदार सदर सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट