Top Newsदेशराज्य

साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम पहलू बन गया है : अमित शाह

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि साइबर सुरक्षा राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम पहलू बन गया है । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) के पहले स्थापना दिवस समारोह में हिस्सा लिया और साइबर अपराध की रोकथाम के लिए प्रमुख पहलों की शुरुआत की।

उन्होंने कहा, “I4C की जब स्थापना की गई थी तो इसकी शुरुआत एक विचार के आधार पर की गई..और आज पीछे मुड़कर देखते हैं तो 2015 से लेकर 2024 तक की यात्रा विचार पहल में परिवर्तित हुई। आज यह साइबर सुरक्षा में बहुत बड़ा स्तंभ बनने की दिशा में आगे बढ़ा रहा है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है…।

हम सभी जानते हैं कि साइबर सुरक्षा के बिना देश का विकास इस समय असंभव है। तकनीक मानव जीवन के लिए आशीर्वाद साबित होती है। तकनीक का बहुत बड़ा उपयोग हो रहा है…लेकिन इसके साथ तकनीक से कई सारे खतरे भी आज हो रहे हैं इसलिए साइबर सुरक्षा सिर्फ डिजिटल तक सीमित नहीं यह राष्ट्रीय सुरक्षा का अहम पहलू बन गया है जिसके बिना हमारी राष्ट्र की सुरक्षा करना असंभव है इसलिए भारतीय साइबर अपराध समन्वय केंद्र (I4C) जैसे प्लेटफॉर्म इसमें बहुत बड़ा योगदान देंगे

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper