उत्तर प्रदेशराज्य

रुहेलखंड विश्वविद्यालय, बरेली द्वारा वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली, 10 सितम्बर। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखण्ड विश्वविद्यालय बरेली में यूजीसी एन.ई.पी. सारथी योजना के अंतर्गत कुलपति प्रो.के.पी.सिंह के संरक्षण में विगत दिवस वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (पक्ष एवं विपक्ष) रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ इसके पश्चात सांस्कृतिक समन्वयक  डॉ. ज्योति पाण्डेय द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। इसके पश्चात  विद्यार्थियों द्वारा  विषय के पक्ष एवं विपक्ष में विविध पहलुओं पर तार्किक  विचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल में डॉ.सुबोध धवन, सेवानिवृत्त  शिक्षक ,अर्थशास्त्र विभाग ,विश्वविद्यालय परिसर, डी. एस. डब्ल्यू , प्रो. पी.बी. सिंह रहे ।इस अवसर पर डॉ.धवन ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में शिक्षा की पहुंच, क्षमता, गुणवत्ता  और उत्तरदायित्व जैसे मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया है और इस विषय के पक्ष एवं विपक्ष पर विद्यार्थियों ने अत्यंत  तार्किक तरीके से अपने विचारों को इस वाद विवाद प्रतियोगिता में रखा ,यह अत्यंत प्रशंसनीय है तथा  विद्यार्थियों की विश्लेषणात्मक क्षमताओं के विकास करने में प्रकार की प्रतियोगिताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है।इसके साथ उन्होंने विद्यार्थियों को भविष्य के लिए व्यवहारिक बिंदुओं से भी अवगत करवाया। प्रो. सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से व्यावसायिक और तकनीकी कार्यक्रमों में  विभिन्न प्रकार के सुधारो की संस्तुति की गई है और सभी को शैक्षिक अवसर की बराबरी देने  पर विशेष जोर दिया जा रहा है। सांस्कृतिक  समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय ने कहा कि  शैक्षिक संदर्भ सर्वांगीण परिवर्तन और विकास की आधारशिला  राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से ही रखी गई है जिसके द्वारा बदलते वैश्विक परिदृश्य में ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था की आवश्यकताओं की पूर्ति करने के  साथ ही साथ एकेडमिक  बैंक ऑफ क्रेडिट, मल्टीपल एंट्री एंड एग्जिट व्यवस्था,  वैश्विक मानकों के अनुसार बहुविषयक शिक्षा, अनुसंधान विश्वविद्यालयों की स्थापना , राष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी मंच का गठन, डिजिटल शिक्षा संसाधनों का विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, जैव प्रौद्योगिकी, रोजगार संबंधी कौशलों का विकास ,  पाठ्यक्रम और मूल्यांकन संबंधी सुधार, शिक्षा के सभी स्तरों पर सुधारात्मक व्यवस्था हेतु प्रावधानों का निर्धारण एवं अनुपालन किया जा रहा है और साथ ही साथ चुनौतियों और व्यावहारिक समस्याओं का समाधान करके राष्ट्रीय शिक्षा नीति के  क्रियान्वयन के अधिकतम प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता के पक्ष में शुभ्रा प्रकाश प्रथम, विधि द्वितीय तथा प्रतिमा तृतीय रही। विपक्ष में प्रथम स्थान अनुराधा सिंह ,द्वितीय स्थान सुमित सिंह तथा तृतीय स्थान वत्सल वर्मा और स्नेहा गौतम ने संयुक्त रूप से प्राप्त किया। मंच संचालन पंखुडी कंचन ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में कुलसचिव श्री संजीव कुमार, प्रो.पी. बी.सिंह,विषय विशेषज्ञ डॉ.सुबोध धवन, सांस्कृतिक समन्वयक डॉ. ज्योति पाण्डेय, एन. ई. पी सारथी तनिष्का झा ,पंखुड़ी कंचन ,प्रतिमा, दीपांशी, अनुराधा, दीपांशी, सचिन , सौरभ, यश , अगम्या , मेधावी, प्रकार , सुमित, राखी ,स्नेहा, गीता, विधि,सौरभ, वरुण, मंशक , सार्थक, वत्सल,उत्पल, दृश्या, अमरजीत, नीरज ,आनंद,दिनेश, सोमेश, का सहयोग रहा। बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper