उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने जिला संयुक्त चिकित्सालय का किया औचक निरीक्षण

 

बरेली, 10 सितम्बर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने आज जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय जिलाधिकारी ने इमरजेंसी, ओपीडी, आईपीडी वार्ड का निरीक्षण किया तथा वहां पर एडमिट मरीजों से दवाईओं, चिकित्सकों की उपलब्धता तथा वार्ड की साफ-सफाई व्यवस्था आदि के बारे में बातचीत कर विस्तार से जानकारी प्राप्त की। जिस पर मरीजों द्वारा बताया गया कि चिकित्सक निरंतर उपचार हेतु आ रहे हैं तथा दवाईयां भी उपलब्ध करायी जा रही हैं।

निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों की उपस्थिति भी चेक की गयी और अनुपस्थित पाए गए चिकित्सकों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने के संबंध में निर्देश दिये गये।

निरीक्षण के दौरान चिकित्सालय परिसर की साफ-सफाई सुचारू रूप से ना पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बंधित कार्यदायी संस्था को होने वाले भुगतान में 5 प्रतिशत की कटौती करते हुए भुगतान किये जाने के निर्देश सीएमएस डॉ0 त्रिभुवन प्रसाद को दिए।
निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारी गण उपस्थित रहे।
बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper