उत्तर प्रदेश

मा0 ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक हुई सम्पन्न

बरेली, 10 सितम्बर। मा0 ब्लॉक प्रमुख नवाबगंज डॉ0 आशुतोष गंगवार की अध्यक्षता में कल ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी मोनिका राणा के निर्देशन में सर्वप्रथम बाल संरक्षण योजना के विषय में संक्षिप्त जानकारी दी गयी। तत्पश्चात योजना के अन्तर्गत मिशन शक्ति, गरीब, अनाथ, परित्यक्त एवं देख-रेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों हेतु प्रवर्तकता कार्यक्रम के विषय में विस्तृत जानकारी दी, इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (कोविड/सामान्य) के सम्बन्ध में, अनाथ, परित्यक्त बालकों की देखरेख एवं पालन पोषण/संरक्षण हेतु पोषक माता-पिता (फोस्टर केयर) के चयन के विषय में जानकारी दी गयी। दत्तक ग्रहण की पात्रता एवं शर्तों व आवेदन की प्रक्रिया के सम्बन्ध में बताया गया। 0 वर्ष से 18 वर्ष तक के अनाथ, परित्यक्त, लाबारिश बालकों की देख-रेख एवं संरक्षण हेतु बाल कल्याण समिति, विधि का उल्लंघन करने वाले बालकों हेतु किशोर न्याय बोर्ड के संचालन के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। इसके अतिरिक्त बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से वार्ता करके बाल विवाह को रोकने के साथ ही ब्लॉक में बढ़ते बाल श्रम, बाल अपराध, मिसिंग चाइल्ड आदि पर चर्चा की गई।

बैठक में खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार वर्मा, बी.डी.ओ महेश चन्द्र, कार्यालय सहायक, आशीष कुमार भटनागर, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुषमा राठौर, प्रभारी चिकित्साधिकारी अमित कुमार गंगवार, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी तेज प्रकाश, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी स्नेहा, ए0डी0ओ0 संजय वर्मा, सुमन गंगवार सामाजिक कार्यकर्ता जिला बाल संरक्षण इकाई आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper