उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने खादी महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का किया अवलोकन

 

बरेली, 25 जनवरी। उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा जनपद बरेली बिशप मण्डल इंटर कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित मण्डल स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का कल जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने हस्तशिल्प के लगाए गये विभिन्न स्टालों का भ्रमण किया और उत्पादों को देखा और प्रशंसा की।

जिलाधिकारी ने इस अवसर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और चरखा चलाकर सूत भी काता।

उन्होंने खादी महोत्सव का अधिक सेंड अधिक प्रचार -प्रसार करने के भी निर्देश दिए, जिससे
आम जनमानस खादी व ग्रामोद्योग उत्पादों को अधिक से अधिक क्रय करें और मेले आये कारीगरों को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सकें।

बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट

नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------