उत्तर प्रदेश

जिलाधिकारी ने मलेरिया के कुछ मामले प्रकाश में आने पर विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम गोहाना का किया निरीक्षण

बरेली, 03 अगस्त। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने विगत दिवस जनपद बरेली के विकासखंड फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम गोहाना में मलेरिया के कुछ मामले प्रकाश में आने पर गांव का निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के समय मलेरिया एवं डेंगू की स्थिति का जायजा लेकर उसकी रोकथाम एवं बचाव के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाने, गांव की साफ- सफाई कराने, जल जमाव न होने देने तथा तालाबों में एंटी लार्वा के छिड़काव कराने आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश सम्बंधित अधिकारियों को दिए।
निरीक्षण के समय पाया कि एंटी लार्वा स्प्रे मशीन खराब है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिये गये कि जिन गांवों में एंटी लार्वा की मशीनें खराब हो गयी हैं वहां पर उच्च क्वालिटी की मशीने उपलब्ध करायी जायें।
गांव में खराब सड़कें और जल निकासी की लचर व्यवस्था को देखकर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि वर्ष 2023-2024 में ग्राम गोहाना में जो भी कार्य हुये हैं उनकी सूची बनाई जाये और यह देखा जाए की कही गांव में जरूरी कार्यों को छोड़कर कर गैरजरूरी कार्यो में तो पैसा नही ख़र्च किया गया है यदि ऐसा है तो वसूली करायी जाए।
 सड़को पर  जल भराव तथा मलबे को देखकर नाराजगी व्यक्त करते हुये खण्ड विकास अधिकारी को अतिशीघ्र साफ-सफाई करवाने के निर्देश दिये गये साथ ही मनरेगा के अन्तर्गत गांव में जो भी रोड खराब हो गयी है उसे शीघ्र सही कराया जाने के भी निर्देश दिये गए।
उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने गांव के ग्रामीणों से वार्ता भी की तथा डेंगू/ मलेरिया के कितने मरीज हैं इसकी जानकारी ली जिस बताया गया कि गांव में वर्तमान में तीन मरीज हैं, जिलाधिकारी ने आशा बहन के साथ स्वंय जाकर मरीज से मिले और उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सा आदि के बारे में पूछताछ की।
 जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि डेंगू/मलेरिया से सम्बन्धित जन जागरूकता प्रोग्राम गांवों में आशाओं के द्वारा चलावाया जाये, जिससे लोग जागरूक हो सकें। मच्छर पनपने का मुख्य कारण है जलभराव का होना है  इसके लिये लोगो को जागरूक किया जाये।
निरीक्षण के समय ग्राम गोहाना में सरकारी भूमि पर बने एक कुएं पर अवैध कब्जा करने तथा उसके आसपास गन्दगी व जल जमाव करने वाले के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई के भी निर्देश दिए।
निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी जग प्रवेश, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह, उप जिलाधिकारी मीरगंज तृप्ति गुप्ता सहित सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।
                                             बरेली से अखिलेश चन्द्र सक्सेना की रिपोर्ट
नोट: अगर आपको यह खबर पसंद आई तो इसे शेयर करना न भूलें, देश-विदेश से जुड़ी ताजा अपडेट पाने के लिए कृपया The Lucknow Tribune के  Facebook  पेज को Like व Twitter पर Follow करना न भूलें... -------------------------
E-Paper